छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मां की सहायता लेकर भाई ने कर दी बहन की हत्या

बहन की चाल-चलन, बुरी लाइफ़स्टाइल से थे परेशान

 

मर्डर की गुत्थी सुलझाने वालों को पुलिस देगी तीस हजार रूपये नगद

भिलाई। छॉलीवुड की मॉडल आंचल यादव की मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या कोई और नही बल्कि भाई ने ही अपनी मां की सहायता से की थी क्योंकि भाई और मां अंाचल यादव के चाल-चलन, बुरी संगत और लाइफ़स्टाइल से परेशान हो चुके था। पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। उक्त बाते रविवार को एक पत्रकारवार्ता में दुर्ग रेंज के आई जी हिमांशु गुप्ता ने कही।

इस मामले में आईजी हिमांशु गुप्ता, बालोद एसपी एमएल कोटवानी और धमतरी एसपी बालाजी राव ने रविवार को संयुक्त प्रेस क्रांफ्रेंस में इस मर्डर केस का खुलासा किया। आईजी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मृतिका के घर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ यादव को किया गिरफ्तार किया। मृतिका की मां ममता यादव को भी सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

आईजी गुप्ता ने बताया कि 30 वर्षीय मॉडल आंचल यादव की हत्या का मामला बीते 25 मार्च का है। 26 मार्च को गुरूर थाना क्षेत्र के धानापुरी गांव के पास गंगरेल सिंचाई नहर में शव रस्सी से बंधा हुआ मिला था। जिसके बाद इस मामले में रायपुर, धमतरी और बालोद की पुलिस जांच में जुट गयी थी। वहीं कई तरह की बातें आंचल यादव को लेकर सामने आई।

जांच और पूछताछ के बाद पुलिस को सफलता मिल गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ यादव अपनी मॉडल बहन आंचल यादव की अश्लीलता को लेकर काफी परेशान रहता था। आंचल यादव की हाईप्रोफाइल लाइफ और आदतों ने उसका मन खराब कर दिया था। वहीं फेसबुक में कई तरह के अश्लील फोटो के कारण उसकी आंचल से नहीं बनती थी। इस बात को लेकर आए दिन इनके बीच विवाद हुआ करता था । आईजी श्री  गुप्ता ने आगे बताया कि घटना के दिन इन भाई-बहनों के बीच इन सभी बातों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सिद्धार्थ यादव अपनी बहन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आईजी हिमांशु गुप्ता ने इस हत्याकांड को सुलझाने वाले पुलिस टीम को तीस हजार रुपए कैश अवॉर्ड देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button