औद्योगिक संस्थाओं और समाजसेवी संगठनों ने ली आइसोलेशन सेंटर में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी
औद्योगिक संस्थाओं और समाजसेवी संगठनों ने ली आइसोलेशन सेंटर में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सबका संदेश
जांजगीर चांपा 15 सितंबर 2020/ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए जिले में कोविड अस्पताल, आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में उपचार की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार शुद्ध पेयजल, भोजन, उपचार आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं, राइस मिलर्स, क्रेशर यूनियन, गल्ला व्यापारी, मंदीर ट्रस्ट के संगठनों ने जिला अस्पताल, आइसोलेशन सेंटर्स में गुणवत्ता युक्त भोजन, नाश्ता आदि नियमित उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है। भोजन व्यवस्था मे स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का कड़ाई पालन करने कहा गया है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड अस्पताल जांजगीर में हिंद एनर्जी एवं कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड भिलाई द्वारा भोजन की नियमित व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार आईटीआई कुलीपोटा में अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा पावर प्लांट, आकांक्षा परिसर में न्यूवोको विस्टास कारपोरेशन लिमिटेड गोपाल नगर, दिव्यांग स्कूल पेंड्री एवं लाइब्रेरी भवन में आरकेएम पावर जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड उच्चपिंडा, कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास भवन जर्वे में लायंस क्लब जांजगीर-नैला, शासकीय आईटीआई भवन महुदा-बलौदा में राइस मिल एसोसिएशन एवं गल्ला किराना संघ जांजगीर, आईटीआई भवन अकलतरा में केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड नरियरा, शासकीय एमएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा, शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा में मां चंद्रहासिनी मंदिर एवं सार्वजनिक ट्रस्ट चंद्रपुर, एकलव्य अवासीय परिसर पलाड़ीखुर्द को के्रसर यूनियन अकलतरा एवं बाराद्वार और शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम धौराभाठा में डीबी पावर लिमिटेड ने भोजन नाश्ता की नियमित व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है।