
कोंडागांव। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम कोंडागॉव के लोकप्रिय विधायक माननीय मोहन मरकाम जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु एवम सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के विकास की प्रार्थना हेतु कोरोनाकाल के नियमों का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ हवन पूजन का आयोजन ग्राम पंचायत बफना के डोंगा पखना शिवालय में किया गया आयोजक सम्पूर्ण कार्यकर्ता युवा कांग्रेस कोंडागॉव विधानसभा रहे एवम स्थानीय सरपंच श्रीमती लता नेताम का विशेष योगदान रहा मौजूद जनों ने माननीय महोदय के दीर्घायु की प्रार्थना की एवं क्षेत्र विकास की दुआ मांगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय सरपंच गांव की प्रथम नागरिक श्रीमती लता नेताम, वरिष्ठ कांग्रेसी ब्रिज सोढ़ी, शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो, सचिव जिला कांग्रेस अनुराग पटेल, युंका नेता रितेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस नंदू दिवान, सर्वेश सेठिया, महिला कांग्रेस नेत्री हेमा देवांगन, नयन मानिकपुरी, बफना उपसरपंच फूलचंद मंडावी, पंचगण कमलोचन नेताम, समलु देवांगन, दयाल सोढ़ी, देवनाथ नेताम, सुकु नेताम, गोपाल कोर्राम,त्रिलोचन, समेत स्थानीयजन, काँग्रेसजन उपस्थित रहे।