सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा कोविड सेंटर को 100 बेड दान किया जायेगा:– लेखमणी पाण्डेय
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200915-WA0028.jpg)
सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा कोविड सेंटर को 100 बेड दान किया जायेगा:– लेखमणी पाण्डेय*
बेमेतरा:– सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांता अध्यक्ष लेख मणि पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड़ सेंटरों में बेड़ की कमी हो रही है ऐसे समय में सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश के सभी जिलों में बेड़ बनवा कर दान करेगी इसी कड़ी में सबसे पहले बेमेतरा जिला सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा कोविड़ सेंटर को एक सौ बेड का दान करेगी आज की स्थिति यह है कि कोबिट सेंटरों में बेड़ की भारी कमी हो रही है एवं कोरोना वायरस से संक्रमित पेशेंट को भी बेड नहीं मिल पा रहा है बेड की कमी के कारण पेशेंट को भर्ती करने में काफी तकलीफ हो रही है श्री पांडे ने कहा है कि ऐसे समय में हम सरकार के कार्यों में सहयोग करें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी लेनी पड़ेगी उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निवासी अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी ले ले तो काफी हद तक स्थिति पर नियंत्रण किया जा सकता है इसके लिए पूरे प्रदेश में जन जागरण की जरूरत है और यह जन जागरण सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाना चाहिए सभी समाज के प्रमुखों से मैं अपील करता हूं कि सामाजिक पदाधिकारियों को यह निर्देश दें कि वह कम से कम अपने समाज अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठा ले काफी हद तक हम कोरोना वायरस के संक्रमण को इससे रोक सकते हैं बेमेतरा जिला सर्व ब्राह्मण समाज के युगल तिवारी, अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष लाला तिवारी ,महासचिव मनोज दुबे अखिलेश मिश्रा जितेंद्र तिवारी अजय दुबे, धनेश्वर पांडे नंद किशोर पांडे के प्रयासों से समाज के लोगों के द्वारा सहयोग लेकर बेमेतरा में नए कोविड़ सेंटर को 100 बेड दान किया जाएगा