छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य जांच हेतू कल से मोबाईल वेन पहुचेगी हॉट बाजार: योगेश तिवारी

स्वास्थ्य जांच हेतू कल से मोबाईल वेन पहुचेगी हॉट बाजार: योगेश तिवारी*

 

बेमेतरा:–कृषक नेता योगेश तिवारी एवं सर्व ट्रामा हास्पिटल रायपुर के प्रमुख डॉ सुरेंद्र शुक्ल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए मोंबाईल वेन के माध्यम से कल से अनुभवी डॉक्टरों एवं लेब टैकनिशियनों के टीम बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र बेरला ब्लाक के ग्राम- गोड़गिरी, भारदा, हरदी,सोंढ़ ,तेलगा पहुंच कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच एवं उचित इलाज तथा कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर ,मास्क एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण इन बाजारों में किया जाएगा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श भी दिया जाएगा कल से प्रारंभ होने वाली इस मोबाइल वैन के साथ में कृषक नेता योगेश तिवारी अपनें समर्थकों के साथ सोश्यलडिसटेंश बनाकर रहेंगें कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहां है की विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य एवं संयम से काम लेना है तथा हम सबको अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी वर्तमान समय में सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं किंतु कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है ऐसे में सभी नागरिकों को भी सरकार के कार्यों में मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा है कि कल से प्रारंभ होने वाली यह मोबाइल वैन लगातार एक महीने तक बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव में होने वाले बाजार के दिन वहां पहुंचकर लोगों की फ्रिस्वास्थ्य चेकअप एवं सैनिटाइजर ,मास्क, आवश्यक दवाई का वितरण हम लोग करेंगे ज्यादा गंभीर मामलों में कोविड़ सेंटर से संपर्क कर ऐसे मरिजों को भर्ती करानें कि दिशा में हम प्रयास करेंगें
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कृषक नेता योगेश तिवारी के द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में सैनिटाइजर मशीन भेज कर सेनीटाइज किया गया था एवं लॉकडाउन की स्थिति में जब लोग भोजन के लिए तरस रहे थे उस समय भी योगेश तिवारी के द्वारा लोगों के लिए भोजन व्यवस्था भी किया गया था तथा फल एवं दवाइयों का वितरण भी गांव गांव में किया गया था जिसका सभी वर्गों नें तारिफ़ कीया है यह जानकारी कृषक संघ के कार्यालय प्रभारी लेखमणी पाण्डेय ने दी ।

Related Articles

Back to top button