छत्तीसगढ़

अपनी ही पत्नी और बच्चे की हत्या कर आरोपी हुआ फरार पुलिस जुटी अपराधी की तलाश में

*अपनी ही पत्नी और बच्चे की हत्या कर आरोपी हुआ फरार पुलिस जुटी अपराधी की तलाश में

मुंगेली। फास्टरपुर थाना के लगरा गांव से बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपने ही 2 साल बच्चे और अपनी पत्नी के हत्या कर दी हत्या का आरोप मृतिका के पति पर लगा है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच ने जुट गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक बसन्त चन्द्राकर द्वारा अपनी पत्नी लता चन्द्राकर और दो साल के दुधमुहे बच्चे की धारदार हथियार से बीती रात हत्या कर फरार हो गया।
आरोपी के पिता इतवारी ने बताया कि रात को घर के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे मे सोने चले गए जब सुबह जब उठने के बाद खेत जाने की तैयारी करने लगे तब उन्हें पता चला कि बड़ी बहू लता और उसके छोटे बेटे की लाश घर मे पड़ी है। और उसका बेटा बसन्त घर से गायब है। तब शंका हुई कि बसन्त दोनों की हत्या कर फरार हो गया है

परिजनों के अनुसार मृतिका और आरोपी के कुल आठ बच्चे है जिनमे से सात बच्चे अपने दादा दादी के साथ सो रहे थे घटना के वक्त मृतिका और उसका छोटा लड़का ही कमरे में थे जिनकी हत्या कर आरोपी बसन्त चन्द्राकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी फास्टरपुर थाने में दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके में पहुँचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं आरोपी बसन्त चन्द्राकर की पतासाजी की जा रही हैI

मनीष नामदेव

Related Articles

Back to top button