कोंडागांव/ केशकाल। पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय केशकाल अमित पटेल के पर्यवेक्षण में दिनांक 13/09/2020 को मुखबीर सूचना के आधार पर दादरगढ कैंप के सामने NH 30 मेन रोड पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जगदलपुर ओर से आ रही हुंडई कार क्रमांक- UP -16 AL -1677 को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा कार रोककर रिवर्स लेकर अचानक काफी रफ्तार से प्राणघातक हमला करने के उददेश्य से आगे बढ़ा और सामने खड़े प्रधान आरक्षक ललित नेताम को कुचलने का प्रयास किया परन्तु जिससे तेजी से कार को अपने तरफ आते देखकर कूदकर प्रधान आरक्षक ने अपनी जान बचाई और तत्काल हमराह बल के माध्यम से शासकीय वाहन से पीछा करते हुए ओवरटेक कर घेराबंदी कर कुछ दूरी पर रोका गया। कार में सवार 03 व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर अपना नाम सुनील राठी पिता शंकर लाल राठी उम्र 29 वर्ष निवासी, नरेन्द्र कुमार पिता राजपाल सिंह उम्र 37 वर्ष, रोहित कुमार सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 18 वर्ष तीनो ने गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश के निवासी होना बताया। इनकी हुंडई कार की तलाशी लेने पर कार के चारो दरवाजों के अंदर छुपाकर रखा हुआ भुरा रंग के सेलो टेप से लपेटा हुआ 32 पैकेटों में कुल 10 किलोग्राम गांजा बरामद होने के साथ ही आरोपियों के 03 नग मोबाईल, 03 नग आधार कार्ड, 02 नग ड्रायविंग लायसेस, नगदी राशि 1000/- एवं वाहन समेत सभी आरोपीगणो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुछताछ में आरोपियों ने गांजा ओड़िसा से खरीदकर बिक्री के लिए गाजियाबाद उत्तरप्रदेश ले जाना बताया, जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 50000/- है।
आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करने के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 96/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट 307 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राजीव गोटा, प्रधान आरक्षक ललित नेताम, आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव, अरुण नेताम, भक्तुराम भदरे, हरिचंद मण्डावी, सहायक आरक्षक नारायण शार्दूल का विशेष योगदान रहा।