देश दुनिया

1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, कहीं मिलेगी राहत तो कहीं आफत का करना होगा सामना

सबका संदेस न्यूज़ दिल्ली-  1 अप्रैल यानी महीने का पहला दिन और नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत. नए महीने की शुरूआत कई तरह के नए बदलाव लेकर आ रही है. 1 अप्रैल के शुरू होते ही कई नए नियम भी शुरू होने वाले हैं. इस नए वित्तिय वर्ष में आम लोगों को कहीं राहत मिलेगी तो कहीं पर उन्हें आफत का सामना करना पड़ेगा.

1.एकअप्रैल से सरकार उन लोगों को राहत देने जा रही है जो नया घर खरीदने का मन बना रहे थें. 1 अप्रैल, 2019 से मकान खरीदना काफी सस्ता हो जाएगा.दरअसल जीएसटी परिषद ने निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी दर को एक फीसदी और अन्य श्रेणी के मकानों पर पांच फीसदी तक घटा दिया है. 

2. एक अप्रैल से सभी तरह के लोन लेना काफी सस्ता हो जाएगा, क्योंकि बैंक अब आरबीआई के तय किए गए रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे. 

3.इसके अलावा जीवन बीमा लेना भी सस्ता हो जाएगा.बीमा के नियमों में हुए इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा 22 से 50 साल के लोगों को होगा.

4. एक अप्रैल से आयकर के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है.5 लाख रुपए आयकर सीमा पर टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही बैंक में जमा पर 40 हजार का तक के ब्याज पर टैक्स फ्री होगा.

5.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भी 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं. ईपीएफओ के नए नियमों के तहत नौकरी बदलने पर आपका पीएफ अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा.

6. एक अप्रैल से वाहन निर्माताओं के लिए भी बड़ा बदलाव होने वाला है. वाहन निर्माताओं को 1 अप्रैल 2019 से हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) देना अनिवार्य होगा. 

7.1 अप्रैल से बिजली के बिल को भरने का तरीका भी बदलने जा रहा है. दरअसल 1 अप्रैल से आप मोबाइल की तरह बिजली का भी रिचार्ज कर सकेंगे.

8.रेलवे भी 1 अप्रैल से कई नए नियमों को लाने जा रहा है. रेलवे 1 अप्रैल से संयुक्त पीएनआर जारी करेगा. अगर किसी यात्री को दो ट्रेनों से सफर करना है तो, उसके नाम पर संयुक्त पीएनआर जनरेट होगा.

9.कार के शौक रखने वालों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि 1 अप्रैल से कार खरीदना महंगा हो जाएगा.टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर इंडिया और Toyota Kirloskar Motors ने कार की कीमतों में बढ़ातरी का ऐलान कर दिया है.

10.अगर आपने अभी तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है तो, जल्दी करें. अगर आपने 1 अप्रैल से पहले-पहले आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो आपको 10 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

11. एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत हो रही है. ऐसे में कारोबारियों के लिए वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.

12.पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च है. यानी आपको 1 अप्रैल से पहले अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड रद्द भी हो सकता है.

13. एक अप्रैल से ट्राई के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है.ट्राई के नियमों के अनुसार टीवी चैनल पैकेज चुनने के लिए आपके पास सिर्फ 31 मार्च तक का समय है. आपने अगर 1 अप्रैल से पहले अपने केबल या डीटीएच ऑपरेटर के पास चुने हुए चैनलों के बारे में जानकारी नहीं दी तो फिर यह बंद हो जाएगा.

14. एक अप्रैल से वाहनों में इस्तेमाल होने वाला कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप नेचुरल गैस (PNG) महंगी होने की आशंका है.क्योंकि 1 अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों में 18 फीसदी तक की बढ़त की उम्‍मीद है.

15. एक अप्रैल से एयर टिकट में बढ़ोतरी होने की संभावना है. सरकार की एक समिति ने हवाई सफर करने वाले यात्रियों से पहले के मुकाबले अधिक पैसेंजर सर्विस फीस (PSF) लेने की सिफारिश की है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button