छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों हेतु विशेष वाहन सुविधा

संवाददाता: चंद्रसेन पटास्कर

*जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों हेतु विशेष वाहन सुविधा*

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/जिला प्रशासन द्वारा ‘जी-मेंस’ एवं ‘नीट’ की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र -छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने एवं वापस लाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गई। ‘जी -मेंस’ में 35 छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिला है । आज ‘नीट’ के लिए 85 छात्र -छात्राओं एवम 24 पालको को ‘नीट’ के परीक्षा केंद्र बिलासपुर,मुंगेली,सीपत ,सरगांव,मस्तूरी व तिफरा के लिए बस एवम कार द्वारा रवाना किया गया। छात्र -छात्राओं को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने एवं लाने के लिए शिक्षक एवम महिला शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार रायपुर एवं भिलाई स्थित परीक्षा केंद्रों के 11 छात्र- छात्राओं को कल दोपहर में रवाना किया गया था। छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी परीक्षार्थियों के साथ जाने- आने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। दूर से आए हुए परीक्षार्थियों के रुकने की व्यवस्था कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गौरेला में की गई थी। कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं एसडीएम श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ एवं शिक्षको ने योजना को अधिकाधिक छात्रोपयोगी बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है।

Related Articles

Back to top button