खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्मृति नगर चौकी प्रभारी के तबादले को लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश

भिलाई / भिलाई के पॉश इलाको में स्मृतिनगर का आता है, जहा बड़े बड़े उद्योगपति और व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में निवास करते है, तो वही इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहर आकर पढने वाले बच्चे भी निवासरत है, स्मृति नगर चौकी क्षेत्र पॉश इलाका होने के चलते यहाँ की गलियों में सन्नाटा ज्यादातर देखा जाता है, जिसको लेकर आये दिन चोरी और लुट की घटनाएँ होना आम बात है, इसके साथ ही इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में विद्यार्थी रहते है, जिसके चलते क्षेत्र में अवैध कारोबारियों का जमावड़ा लगा रहा है, बताया जा रहा है कि प्रभारी ए.एस.आई प्रमोद श्रीवास्तव के प्रभार ग्रहण करते ही स्मृतिनगर क्षेत्र मे व्याप्त चोरी व अवैध कारोबारियों के कारनामो पर अंकुश लगा और जिसके बाद क्षेत्र के लोगो ने चैन की सांस ली, लेकिन वही जिले के कप्तान प्रशांत ठाकुर द्वारा प्रभारी का ट्रांसफर किये जाने को लेकर क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त है । चोरों से लगातार परेशान क्षेत्रवासियों को प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने इस कार्यकाल में बहुत राहत दी है और  लगातार अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने पर सफल भी रहे है । अभी हाल ही में उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय सट्टा कारोबारियों को रंगे हाथो पकड़ा था । पर उनका इस तरह स्थानांतरण स्मृतिनगर वासियो के गले नहीं उतर रहा है । सूत्रों की माने तो जिला पुलिस अधीक्षक के इस फैसले से आक्रोशित क्षेत्रवासियों एस पी कार्यालय पहुचकर मोर्चा खोलने की तैयारी भी कर रहे है । दुर्ग जिला झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरसीज घोष ने क्षेत्र वासियों को इकट्टा होकर दोपहर 12 बजे स्मृति नगर चौकी प्रभारी को वापस प्रभार दिए जाने की मांग को लेकर दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर से मुलाकात करने की बात कही है ।

Related Articles

Back to top button