कोरोना माहमारी के बीच nsui ने परीक्षा संबंधित जानकारी के लिये जारी किये हेल्प लाइन नम्बर जरूरत मंदो को निःशुल्क बाटे उत्तरपुस्तिका
*कोरोना माहमारी के बीच nsui ने परीक्षा संबंधित जानकारी के लिये जारी किये हेल्प लाइन नम्बर जरूरत मंदो को निःशुल्क बाटे उत्तरपुस्तिका* कोरोना माहमारी के बीच nsui ने परीक्षा संबंधित जानकारी के लिये जारी किये हेल्प लाइन नम्बर
की अनोखी पहल जरूरत मंद व दुरस्त आँचल से आने वाले छात्रों को उत्तर पुस्तिका बाट रही है कोरोना काल मे जहाँ विश्वविद्यालय परीक्षा का आयोजन कर रही है वही बस व अन्य साधन न होने के कारण जो छात्र छात्रा उत्तर पुस्तिका नही ले पा रहे है ऐसे छात्रों को nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान के निर्देश पर nsui पांडातराई के छात्र इकाई के द्वारा निःशुल्क वितरण किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के nsui ने छात्र छत्राओ के मदद के लिये कालेज में हेल्प डेस्क व ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किए है जिससे छात्र परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी ले सकते है तथा ऐसे कोई भी छात्र छात्रा जिनके पास उत्तरपुस्तिका न होने का कोई भी वजह हो वो nsui हेल्प लाइन नम्बर में अपना रजिस्ट्रेशन कर कर घर पर ही उत्तरपुस्तिका प्राप्त कर सकते है उक्त कार्य मे nsui कार्यकर्ता कालेज अध्यक्ष बासीत खान अनुराग चंद्रवंशी उपाध्यक्ष रमाकांत तोषण चंद्रवंशी
सचिव देवव्रत चंद्रवंशी झड़ीराम चंदू चंद्रवंशी
Nsui हेल्पलाइन नम्बर
7354061786 सददाम खान
93404 96175 राजेश ठाकुर
79996 47013 जतीन पटेल
93991 37306 अजय यादव
इन नम्बर पर कॉल कर के जानकारी ले सकते है