खास खबरछत्तीसगढ़

बोड़ला। एकता परिषद के द्वारा आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर बांटे सूखा राशन खाद्यान्न सामग्री


संवाददाता@जीवन यादव

कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश)बोड़ला विकासखंड मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर सुदूर वनांचल में स्थित बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत चोर भट्टी के मिडिल स्कूल में एकता परिषद के द्वारा आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर सूखा राशन खाद्यान्न सामग्री के अलावा प्रत्येक परिवार को वृक्षारोपण करने हेतु पेड़ पौधे बांटे गए|
गौरतलब है कि वन अधिकारों एवं क्षेत्र के आदिवासियों अधिकार एवं सम्मान की लड़ाई लड़ने वाला जन संगठन एकता परिषद द्वारा 35 वर्षों से देश के विभिन्न भागों में जल ,जंगल, जमीन एवं जीने के संसाधनों पर लोगों के अधिकार तथा अहिंसात्मक आंदोलन के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यों को करते हुए विभिन्न अवसरों में क्षेत्र की बैगा आदिवासियों का सहयोग प्रदान करते रहा है|
7 गांव के 150 बैगा परिवार को बांटा सूखा राशन।

आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के 7 गांव के1 50 विशेष जनजाति बैगा समुदाय के परिवार के लिए अन्न दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस विषय में एकता परिषद के जिला संयोजक शिकारी बैगा ने बताया अन्न दान कार्यक्रम के विषय में हमारे संगठन द्वारा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को निमंत्रण दिया है इस हेतु सभी 7 गांव के लोगों को से संपर्क कर उनकी सूची बनाने का कार्य भी समाप्त कर लिया गया ,साथ ही कार्यक्रम में डीएफओ दिलराज प्रभाकर के द्वारा 15सौ फलदार पौधे भी प्रदान किए गए जिनमें प्रत्येक बैगा परिवार को 10 -10 फलदार पौधे अपने बॉडी में लगाने के लिए प्रेरित किया गया है| कार्यक्रम में एकता परिषद जन संगठन के वरिष्ठ साथी श्री रमेश शर्मा जी राष्ट्रीय संयोजक, एकता परिषद छत्तीसगढ़ के सीताराम सोनवानी, अरुण कुमार कोसरिया, प्रशांत कुमार ,मुरली दास संत ,पत्रकार दीपक कुमार मागरे के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button