छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव एवं कलेक्टर ने बैठक लेकर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सफल बनाने के निर्देश

 

महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव एवं कलेक्टर ने बैठक लेकर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सफल बनाने के निर्देश

राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन शुरू हो गया है तथा गर्भवती एवं एनिमिक महिलाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को गरम भोजन का वितरण किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रशन्ना एवं कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा उद्यान, पशुचिकित्सा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लिया गया। बैठक में उन्होंने कुपोषण कम करने एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन तथा ग्राम पंचायत के गोठानो में निर्मित मुर्गी सेट में एनआरएलएम के महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से मुर्गी पालन कर अण्डा उत्पादन को बढ़ावा देकर उसका उपयोग आंगनबाडी केन्द्रों में करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी आंगनबाडी केन्द्रो, स्कूलो, आश्रम शालाओं तथा छात्रावासों में अधिक से अधिक मुनगा के

पौधे रोपण करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशनक्रांति टंडन, उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं एल.पी. सिंह, सीडीओपी सी.एस. मिश्रा, सहायक संचालक उद्यानिकी व्ही. के. गौतम, आंकाक्षी जिला फेलो अंकित पिंगले और नेहा सिंह, परियोजना अधिकारी कांकेर त्रिभुवन ध्रुव, चारामा शकुंतला कोमरे, दुर्गूकोंदल सुमन नेताम, नरहरपुर निर्मला ध्रुव उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button