छत्तीसगढ़

देश बदला प्रदेश बदला बदल रहा बस्तर के शिक्षा का स्तर……

भानपुरी । विकासखंड बस्तर के अंतर्गत दसवीं, बारहवीं छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा भानपुरी केंद्र में विगत सात वर्षों से संचालित है । क्षेत्र के बीस किलोमीटर दूरी एवं आसपास  बस्तर, बालेंगा, कुंगारपाल जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं । किसी कारणवश पूर्व में पढ़ाई से वंचित रहे छात्र-छात्राओं में ओपन परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा नहीं है । परीक्षा में नकल प्रकरण की मंशा को दूर रखते हुए टीम के द्वारा केंद्र अध्यक्ष, जांच समिति, पर्यवेक्षक, सुरक्षा व्यवस्था भी गठित की गई है । परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द  परीक्षार्थियों के अलावा किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है । इस संस्थान में कुल पांच हज़ार से अधिक ओपन परीक्षार्थी परीक्षा दिला चुके हैं तथा केरियर की दिशा में आईटीआई , कॉलेज जैसे उच्च स्तरीय शिक्षा में भी रुचि बढा रहे हैं , उक्त जानकारी ओपन स्कूल भानपुरी सहायक प्राचार्य  सोमेश दास द्वारा दी गई ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button