Uncategorized

सकरी नदी को पुराने रूप में लाने के लिए  रोजगार गारंटी योजना से होगा और अधिक कार्य

सकरी नदी को पुराने रूप में लाने के लिए  रोजगार गारंटी योजना से होगा और अधिक कार्य

अपने निरीक्षण के दौरान श्री विजय दयाराम के. ने सकरी नदी पूर्णोद्धार योजना के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। ग्राम छपरी स्थित रपटा कम कॉज वे, में जमा हुए गाद को साफ कर नदी के बहाव को पुराने रूप मे लाने हेतु विभाग के तकनीकी अधिकरियों से चर्चा की गई । इसी तरह ग्राम चिखली ,राजानवागांव सहित सकरी नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले रपटा एवं कॉज वे में जमा हुए गाद को साफ करने के संबंध में कहा गया की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से इस पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए जिससे की गाद निकासी कर सकरी नदी को उसके पूराने रूप में लाया जा सके और इस कार्य से ग्रामीणों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो। साथ ही नदी कटाव की बड़ी समस्या का समाधान हो सके। सकरी नदी के बहाव क्षेत्र का अवलोकन करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर उनके सुझाव लियें। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी बोड़ला के साथ जिला पंचायत एवं विकासखण्ड बोड़ला के अधिकारी, कर्मचारी के साथ संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button