संघठन मे पहचान पाने मशक्कत कर रहे सांसद विजय बघेल : धर्मेंद्र बंजारे
दुर्ग : शोसल मिडिया से लेकर दुर्ग भिलाई के लोकल मिडिया मे इन दिनों बड़ी ही जोरशोर से वाइरल हो रहा है कि छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के कार्यकर्तागण ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल द्वारा भारतीय जनता पार्टी मे प्रवेश किया है, जिसमे सांसद विजय बघेल के द्वारा यह कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की बढती लोकप्रियता व रीतिनिति से प्रभावित होकर सैकड़ो युवा साथीयो द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली गई जो पुर्व मे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के सदस्य व पदाधिकारी थे।
जिसको लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे दुर्ग इकाई के युवानेता धर्मेंद्र बंजारे ने प्रतिक्रिया देते कहा कि जिन्हे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारी बता कर सांसद विजय बघेल ने पार्टी प्रवेश कराया है वो युवा साथी हमारी पार्टी के सदस्य नही है उन्होंने कहा कि वो खुद उन नामों को मीडिया के माध्यम से पहली बार सुन रहे है । उन्होंने बताया कि यह केवल चर्चा मे बने रहने के लिये छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के नाम का उपयोग किया जा रहा, जो की पूर्णत:अनुचित है !
खुद का नाम बनाने के लिये दुसरे के नाम को नीचा दिखाना शर्मनाक
श्री बंजारे ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति मे यह किसी से नही छुपा है कि लोकसभा सांसद विजय बघेल को खुद की ही पार्टी मे पहचान पाने के लिये कितना मशक्कत करना पड़ा है, श्री बंजारे ने कहा कि हमारी पुरी सहानुभिती है श्री सांसद के प्रती और साथ मेरी शुभकामनाएँ भी है ।