छत्तीसगढ़

मरवाही में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ, विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज,

 

 

 

संवाददाता — चंद्रसेन पटासकर

मरवाही में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ, विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज,

भाजपा ने मरवाही विधान सभा उप चुनाव का फूका बिगुल , चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक एवं मरवाही भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया । एवं श्री अमर अग्रवाल की उपस्थिति में अन्य पार्टियों के 170 कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण किए ।

मरवाही विधान सभा चुनाव के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी एवं सह प्रभारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी आज दूसरी बार मरवाही पंहुचकर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर चुनाव की तैयारिओं को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश ।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है , भ्रष्टाचार चरम पर है ,कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने में सरकार नाकाम हो चुकी है । पूर्व भाजपा सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ सुविधा हेतु स्मार्ट कार्ड योजना को बंद कर राशन कार्ड से स्वास्थ्य सुविधा देने की योजना शुरुआत की गई है जिसमें किसी भी गरीब मध्यमवर्गीय परिवार का इलाज नहीं हो पा रहा है।प्रदेश में सरकार ने सरकारी जमीनो को बेचने में लग गयी है खनिज की लूट मचा रखी है रेत घाटो को ठेकेदारों के हांथ में सौप दिया है रेत के दाम आसमान छू रहे हैं प्रदेश के नागरिक अगर कोई मकान या अन्य किसी भी प्रकार का निमाॅण करना चाहते हैं तो रेत के अनाप सनाप रेट सुनकर परेशान हैरान है ।मरवाही विधान सभा क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि वह भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए जबरदस्त उत्साह है ।

Related Articles

Back to top button