छत्तीसगढ़

कुऍमारी के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, झरना देखने आने वाले सैलानियों पर प्रतिबंध लगाने का किया निवेदन

कोंडागांव/केशकाल। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुऍंमारी व आस पास का क्षेत्र अपने मनमोहक दृश्यों व प्राकृतिक झरनों की वजह से पूरे प्रदेश भर में विख्यात है। जहां इन दिनों कोंडागांव जिले के साथ साथ अन्य जिलों से भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। जिसे ध्यान में रखते हुए कुऍंमारी ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ ग्रामीणों ने एसडीएम दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंप कर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से लगे गोबरहीन मार्ग को कुछ दिनों के लिए बंद करवाने का निवेदन किया है।

एसडीएम दीनदयाल मंडावी को सौंपे गए ज्ञापन में केशकाल विकासखंड अंतर्गत गोबरहिन में स्थित शिवलिंग एवं ग्राम पंचायत रावबेड़ा स्थित ऊपरबेदि झरना, गिर्गोली झरना, लिंगदारहा झरना, मुत्तेखड़का झरना, मिरदे झरना आदि इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। जिसे देखने के लिए बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस पर नियंत्रण किया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बाहर से आने जाने वाले लोगों के कारण ग्रामीणों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। जिसके लिए ग्राम पंचायत कुऐंमारी के सरपंच व ग्रामीणों ने एसडीएम दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंपकर नेशनल हाईवे 30 से लगे ग्राम पंचायत बटराली गोबरहीन मार्ग को कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण होने तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Read More

http://sabkasandesh.com/archives/75735

http://sabkasandesh.com/archives/75739

http://sabkasandesh.com/archives/75743

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button