छत्तीसगढ़

जिले के ग्राम पंचायत कंतेली अथवा बोधापारा की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में देशी मदिरा दुकान संचालन हेतु भवन की आवश्यकता

जिले के ग्राम पंचायत कंतेली अथवा बोधापारा की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में देशी मदिरा दुकान संचालन हेतु भवन की आवश्यकता

तृतीय निविदा आमंत्रित

मुंगेली 09 सितम्बर 2020// आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि वर्ष 2020-21 हेतु मुंगेली जिले के देशी मदिरा दुकान कंतेली के लिए भवन/ परिसर किराये में लेने हेतु तृतीय निविदा आमंत्रित की गई है। देशी मदिरा दुकान कंतेली हेतु भवन/ परिसर मुंगेली से लोरमी मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत कंतेली अथवा बोधापारा की सीमा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले क्षेत्र में होनी चाहिए। इस हेतु निविदा की शर्ते एवं निविदा प्रपत्र 28 सितम्बर तक आबकारी विभाग के कार्यालय में कार्यालीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए आबकारी विभाग की वेबसाइट मगबपेमण्बहण्दपबण्पद का अवलोकन किया जा सकता है। उन्होने बताया कि तृतीय निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर को दोपहर 2 बजे तक नियत की गई है। निविदा के तकनीकी बोली संबंधी लिफाफे को 29 सितम्बर को ही दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। स्क्रूटनी पश्चात् चयनित तकनीकी निविदा से संबंधित वित्तीय बोली के लिफाफे को उसी दिन शाम 4 बजे खोला जाएगा। उन्होने बताया कि धरोहर राशि 10 हजार रूपये निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button