छत्तीसगढ़

कमिश्नर खलखो ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण, कार्य में सतर्कता एवं शुद्धता के दिए निर्देश

कोण्डागांव। कमिश्नर अमृत कुमार खलखो जिले में गिरदावरी अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने ग्राम लंजोड़ा पहुंचे। इस दौरान सर्वप्रथम वे आदिम जाति सहकारी समिति के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम में गिरदावरी के अंतर्गत खसरों एवं अभिलेखों का मिलान भूइंया साफ्टवेयर की प्रविष्टियों से किया। जिसमें उन्होंने भू-अभिलेख मैनुअल एवं भूइंया साफ्टवेयर में प्रविष्टि के कार्य में समानता रखने एवं सभी अधुरी प्रविष्टियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं गिरदावरी में किये जाने वाले आॅनलाईन एन्ट्री को प्रतिदिन करते हुए इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फोटो प्रमाणिकरण का कार्य इस बार शासन द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसे प्राथमिकता देते हुए प्रतिदिन इस कार्य का निरीक्षण करने को अधिकारियों को कहा। इस दौरान उन्होंने ग्राम लंजोड़ा के पटवारी से खसरा, बी-1 अभिलेख, नक्शे एवं आॅनलाईन रिकार्डस् को मंगाकर उनका मिलान किया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को गिरदावरी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ इस कार्य में सतर्कता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात् वह जांच किये गये खसरे की मौके पर पहुंचकर वहां लगाये गये धान के रकबे का स्वयं निरीक्षण किया एवं गिरदावरी के अंतर्गत की गई प्रविष्टियों पर संतोष जाहीर करते हुए किसान से फसल के संबंध में जानकारी भी ली। इस अवसर पर सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरए खान, संयुक्त प्रबंधक कृषि एमएस ध्रुव, एसडीएम फरसगांव डीआर ठाकुर, जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी एफएम खान, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक (जगदलपुर) केएस ध्रुव, लैम्प्स प्रबंधक नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

http://sabkasandesh.com/archives/75587

http://sabkasandesh.com/archives/75559

http://sabkasandesh.com/archives/75590

http://sabkasandesh.com/archives/75595

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button