खास खबर

बोड़ला ब्लॉक के हाई स्कूल बैरख के मोहल्ले में मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस


संवाददाता जीवन यादव

कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश)आज दि.8 सितम्बर को शासकीय हाई स्कूल बैरख द्वारा संचालित मोहल्ला कक्षा में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पुस्तक वाचन करते हुए बच्चे एवं शिक्षकों ने विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सोहन यादव ने बताया कि निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य से यूनेस्को ने नवम्बर 1965 को ये फैसला लिया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रति वर्ष 8 सितम्बर को मनाया जायेगा । प्रथम बार 1966 से मनाना शुरू हुआ । इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति, समाज और समुदाय के लिए साक्षरता के बड़े महत्व को ध्यान दिलाने के लिए पूरे विश्व भर में इसे मनाना शुरू किया गया । आप लोग भी अपने आस पास के लोगों को बिलकुल साक्षर करने का आज प्रण करें । परमेश्वर सोयाम जी ने कहा कि वर्ष 2009-10 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने साक्षरता दशक घोषित किया । साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा जी एवं शाला विकास समिति के सदस्य चैन सिंह धुर्वे ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button