अजब गजबछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री का नारा नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी का दिख रहा असर ग्राम कोपरा के इस पुलिया पर

 

कोण्डागांव । जिले के ग्राम पंचायत कोपरा द्वारा ठीक ग्राम पंचायत भवन के बाजू में बनाए गए अनोखे पुलिया को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री का नारा नरवा गरुआ घुरवा बड़ी की तर्ज पर कार्य चालू कर दिया गया है ।
ज्ञात हो कि कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत बडेराजपुर के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत कोपरा भी आता है और यह ग्राम पंचायत कोपरा नेशनल हाईवे 30 पर बसे ग्राम बहीगांव से लगभग 13 किमी की दुरी पर स्थित है। इस ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के समीप ही एकदम बाजू में एक ऐसा पुलिया बना हुआ नजर आता है, जिसके उपर प्लास्टिक की सीट डालकर एक छोटा सा सेड बनाकर, स्थानीय निवासी द्वारा अपने दो बैल को बांधकर  उनका चारागाह बनाया गया है। वैसे तो लगभग सभी ग्राम पंचायतों द्वारा हर उस मार्ग पर पुलिया का निर्माण कराया जाता है जिस मार्ग में पानी का बहाव होने से आमजनों को सड़क पर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पडता हो, लेकिन गौरतलब बात यह है कि ग्राम पंचायत कोपरा द्वारा इस ग्राम के मुख्य व पक्के सडक  के किनारे एक ऐसे स्थान पर पुलिया का निर्माण कराया गया है, जहां पुलिया की जरुरत कही से भी नहीं नजर आ रही है। संभवतः यही कारण है कि इस पुलिया के नजदीक में निवासरत एक किसान द्वारा इस पुलिया के उपर बने पक्के फर्स का उपयोग अपने बैलों को बांधने के लिए किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोपरा के सरपंच-सचीव आदि पदाधिकारियों के द्वारा इस पुलिया का निर्माण क्यों और कब करवाया गया है, यह बताने वाला तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति तो मौके पर नहीं मिला, लेकिन कुछ ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस पुलिए को कुछ साल पहले ही बनाया गया है और पुलिए के आकर को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि इसका निर्माण लगभग 2-3 लाख में हुआ हो सकता है, जिसका उपयोग वर्तमान में कुछ हजार रुपए के कीमत वाले दो बैलों को बांधने के लिए किया जा रहा है, जिसे की उन बैलों और बैल मालिक के लिए एक बडी उपलब्धि मानी जा सकती है। यह खबर संभवतः गांव ग्रामीणों की खुशहाली हेतु नई योजना बनाने वाले तथा नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी का नारा देने वाली नई सरकार को बेहद आकर्षक लगेगी और संभवतः नई सरकार के मुख्य मंत्री स्वयं इस ग्राम पंचायत में पहुंचकर ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को सम्मान और पुरुस्कार देना चाहिए कि कोण्डागांव जिले का एक तो ग्राम पंचायत ऐसा है जो उनके दिए नारे नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी में से गरुवा को इतना अधिक महत्व देते नजर आ रहे हैं कि एक किसान के लिए उसके बारी के किनारे ही गरुवा के लिए लाखों रुपए खर्च करके एक पक्की पुलिया का निर्माण करवा दिया है, जहां गरुवा अमन चैन से अपनी जिन्दगी बसर कर रहे हैं। चाहे पुलिया बनाने का असल मकसद पूरा न हो सका हो, लेकिन संयोग से ही सही नई सरकार द्वारा दिए नारे को फलीभूत करता नजर आ रहा है यह अनोखा पुलिया ।

सबका संदेश ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button