कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में समाजिक संस्था एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक सुझाव मांगे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot_2020-09-05-16-41-39-54-1.jpg)
कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में समाजिक संस्था एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक सुझाव मांगे
सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर कोरोना की कराएं निःशुल्क जांच
कोविड-19 के मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए लापरवाही न बरते नागरिक- कलेक्टर
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग अवश्य करें
कवर्धा, 08 सितंबर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोन वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए अलग-अलग सामाज प्रमुखों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक चर्चा की। उन्होने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से आज पूरा देश लड़ रहा है। इस वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केन्द्र अथवा राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होन बताया कि कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की प्रारंभिक पहचान करने लिए जिला सविर्लेंस की टीम नियमित रूप से काम कर रही है। इसे के परिणाम मूलक आज जिले में अब तक 659 व्यक्तियों का पहचान कर पाएं है। जबकि अब तक 22 हजार 759 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए है, जिसमें 21 हजार 224 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोविड-19 की रिकवरी बहुत संतोषप्रद है। अब तक 343 मरीजों को ठीक कर लिया गया है। कोरोना मरीजां का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क उपचार किए जा रहे है। उन्होने कहा कि जिस गति से पूरे देश में इसका संक्रमण बढ रहा है, इससे हम सबकों सतर्क रहने की आवश्यकता है। समाज को भी आगे आने की आवश्कता है। राज्य के अलग-अलग शहरों में समाजिक संगठनों, समाज के लोगों ने शासन -प्रशासन का साथ देकर कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए सहयोग कर रहे है। उसी तरह कबीरधाम जिले भी समाजिक संगठनों और सामाज प्रमुखों को आगे आने की आवश्यकता है। इसके लिए आप बेहतर सुझाव दे सकते है। कोविड-19 के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में उपस्थित अलग-अलग समाज के प्रमुखों ने कहा कि यह कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए यह समय बसको संगठित होने और एक साथ शासन-प्र्रशासन का सहयोग देने और उनके दिशा-निर्देशों का पालन करने का है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए कहा कि किसी भी नागरिकों या परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर तत्काल कोरोना जांच कराने चाहिए। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत आदि लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल पहुँचकर कोरोना की जांच कराएं। कोरोना वायरस के अन्य लक्षण भी संक्रमित होने के बाद आमतौर पर 2 दिन से लेकर 14 दिन के भीतर उभरने लगते हैं, जिसमें बुखार या ठंड लगना, थकान, शरीर में दर्द, सर दर्द, स्वाद व सुगन्ध का न आना, गले में खरास, नाक बहना, उल्टी एवं दस्त का होना भी कोरोना वायरस के लक्षण है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर भी तुरन्त नजदीकी कोरोना जांच केंद्र में पहुँचकर कोरोना जांच कराए। कलेक्टर ने नागरिकों से यह आग्रह किया है कि वे मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आमजन को अत्यधिक सतर्कता और सजगता के साथ अपने आप का बचाव करें। जब तक जरूरी न हो घर से बाहर नहीं निकलें। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कहा है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर बिना किसी भय के तुरंत अपना परीक्षण अवश्य करवाएं। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकें। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रकरणों की त्वरित पहचान व प्रारंभिक अवस्था में ईलाज होने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। जिले के सभी नगरीय निकायों में जिला सर्विलेंस की टीम कोराना जांच लिए नियमित रूप कर रही है। आमजनों से आग्रह है कि किसी व्यक्ति अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को अगर कोरोना के लक्षण दिखाई दे रही है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग अथवा टोल फ्री नम्बर 104 एवं जिले के दूरभाष नम्बर 07741232078 पर सूचित कर सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके तिवारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा में कोरोना की निःशुल्क जांच कराई जा सकती है। कोरोना से बचने के लिए एसएमएस रूल को बहुत ही महत्वर्पूर्ण बताया है। जिसमें एस-सोशियल डिस्टेंसिंग, एम-मास्क लगाना तथा एस हाथों को बार-बार सेनेटाईज करना है