42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के कार्यालयीन कक्ष से होगा संचालित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्र्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शासन के आदेशानुसार अमृत मिशन योजना का कार्य संचालित है जिसमें अमृत मिशन योजना एवं पी0डी0एम0सी0 के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैठकर कार्य किया जा रहा है। शहर में पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाईन विस्तार, पानी टंकी का निर्माण, उद्यान निर्माण तथा संधारण आदि कार्य व अन्य आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता पूर्वक किया जा रहा है। अमृत मिशन योजना के कार्यो का संचालन निगम के अलग-अलग विभागों, कार्यालयों किये जाने के कारण अधिकारियों और कर्मचारियों में समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है। इससे कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इस बात को देखते हुये निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने अधिकारियो और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अमृत मिशन योजनाएवं पी0डी0एम0सी0 के समस्त अधिकारी कर्मचारी 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में स्थापित कार्यालयीन कक्ष में बैठ कर कार्यो को सम्पादित करेगें।