छत्तीसगढ़

ग्राम सभा बैठक हुआ संपंन्न , दलहन तिलहन बोनी को लेकर हुआ ग्राम सभा

ग्राम सभा बैठक हुआ संपंन्न , दलहन तिलहन बोनी को लेकर हुआ ग्राम सभा,

सबका संदेश कान्हा तिवारी-

किसानों के लिए बेहद जरूरी है दलहन तिलहन,
जांजगीर चाम्पा – नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटपुरा में ग्राम सभा की बैठक सम्पन्न हुआ वही पंचायत में ग्राम सेवक द्वारा जानकारी दी गई कि दलहन तिलहन गेहू व तिवरा बोनी इस बार करनी है सरपंच व किसान समित के अध्यक्ष और किसानों के समक्ष बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया और किसानो ने संकल्प लेते हुए निर्णय लिया कि गेहू, दलहन तिलहन,तिवरा, बोनी की तैयारी हम शुरु करेंगे,फिर से किसानो के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दे रही है वही इस बार दलहन, तिलहन, गेहू व तिवरा, उरीद बोने के लिए ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित किया गया है,पंचायत की बैठक में गाँव के सरपंच दशरथ डाहरे,उपसरपंच अरुण राठौर,पंच, सचिव कमलेश साव ,किसान संघ अध्यक्ष अजय राठौर और गौठान समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठौर,ग्राम सेवक ,रोजगार सहायका उमा राठौर सहित गाँव के किसान सभा में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button