नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाकर यह बलात्कार

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाकर यह बलात्कार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 287/363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी विवेचना है तो पुलिस अधीक्षक जानिए श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय अधिकारी चंद्रपुर डभरा श्री बी एस खुटिया के द्वारा नाबालिग बालिका को अविलंब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिस के पालन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी मुखबीर सूचना पर अयस्क बालिका को कटंग पाली में अजय लहरें के कब्जे से बरामद कर बालिका के कथन अनुसार उसके साथ शारीरिक शोषण होना पाए जाने से मामले में अजय लहरें सीता डोरीलाल 24 वर्ष निवासी बरतुगा थाना डबरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय विशेष न्यायालय शक्ति भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र बंजारे नवीन पटेल लक्ष्मीकांत लहरें प्रेम कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रह