छत्तीसगढ़

तरक्की के तीन सूत्र – ज्योतिष

तरक्की के तीन सूत्र – ज्योतिष

जुनून, हौसला और अनुभव ये जीवन की तरक्की के तीन महत्वपूर्ण सूत्र हैं।l
जुनून हमसे वो भी करवा लेता है, जो हम नहीं कर सकते थे। अथवा ये मानते थे कि ये काम मेरी क्षमता से बाहर है और मुझसे कभी नहीं होगा।असंभव को भी संभव कर के दिखाना ये जुनून का काम है। एक विश्वविजयी सम्राट ने कभी अगर ये कहा था कि मेरे शब्दकोष में असंभव जैसा कोई शब्द ही नहीं तो ये उसका जुनून ही था जो उसे भीतर से दुनियाँ को मुठ्ठी में करने का आत्मबल प्रदान कर रहा था।
हौसला हमसे वो करवाता है, जो हम करना चाहते हैं। जीवन में कुछ बड़ा करने का अथवा कुछ अलग करने का स्वप्न लगभग हर कोई देखता है मगर हौसले के अभाव में उनका वह महान स्वप्न भी केवल दिवास्वप्न बनकर रह जाता है।जीवन में कुछ बड़ा करने के सपने देखना भी अच्छी बात है मगर उन सपनों को साकार करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहना उससे भी अच्छी बात है।जो लोग हौसले की ऊर्जा से भरपूर निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर प्रयत्नशील रहते हैं, उनके महान् से महान् लक्ष्य भी एक दिन अवश्य पूर्ण हो जाया करते हैं।
अनुभव हमसे वो करवाता है, जो हमको करना चाहिए। हमारे लिए क्या सही होगा अथवा क्या गलत..? या किसमें हमारा हित होगा अथवा किसमें अहित..? अनुभव ही एक मात्र वो शिक्षक है, जो हमें इन सभी प्रश्नों के सबसे सटीक उत्तर दे सकता है। केवल शक्ति का होना पर्याप्त नहीं अपितु शक्ति का व्यय उचित दिशा में हो ये ज्ञान होना भी आवश्यक है। अनुभव हमारी शक्ति का अपव्यय रोककर उसे श्रेष्ठ मार्ग में लगाने की प्रेरणा प्रदान करता है।
✍???? ज्योतिष कुमार

Related Articles

Back to top button