छत्तीसगढ़

मोबाईल दुकान में चोरी 02 आरोपी गिरफ्तार!

कांकेर खबर

मोबाईल दुकान में चोरी 02 आरोपी गिरफ्तार!

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा थाना पखांजूर के ग्राम बड़े

कापसी स्थित हीरा मोबाईल मोबाईल दुकान में हुई चोरी में संलिप्त आरोपीयो को चोरी किये हुए समस्त सामग्री के साथ गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि हीरा मोबाईल बड़ेकापसी में दिनाँक 27.08.20 की रात्रि में दुकान का शटर में लगा ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखा समान मोबाईल बैक कवर 140 नग, मोबाईल लेदर कवर 24 नग, मोबाईल बैटरी 06 नग, डीसी मशीन 01 नग, आक्स केबल 02 नग,एवं मोबाईल दुकान में रिपेरिंग हेतु रखा हुआ मोबाइल 08 नग कुल कीमत 40800 (चालीस हजार आठ सौ) रुपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी दीपेन हीरा की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान आरोपी अघन जैन पिता श्री राम जैन उम्र 32 वर्ष निवासी कोडेकुर्से एवं आरोपी देवेंद्र रावटे पिता कमलेश रावटे उम्र 19 वर्ष निवासी कोडेकुर्से की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने की जानकारी प्राप्त होने पर पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपियों ने दिनाँक घटना को एक राय होकर आरोपी देवेंद्र रावटे की मोटर साइकिल पल्सर आरएस 200 क्रमांक CG 19 BJ 4946 से बड़े कापसी आकर रात्रि में 02 बजे लोहे के राड से हीरा मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखा समान मोबाईल बैक कवर 140 नग, मोबाईल लेदर कवर 24 नग, मोबाईल बैटरी 06 नग, डीसी मशीन 01 नग, आक्स केबल 02 नग,एवं मोबाईल दुकान में रिपेरिंग हेतु रखा हुआ मोबाइल 08 नग को चोरी कर ले जाना स्वीकार किया आरोपीयों के कब्जे से चोरी की गई समस्त सामग्री, दुकान के शटर का ताल तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का राड एवं चोरी करने आने व चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर आरएस 200 क्रमांक CG 19 BJ 4946 को भी जप्त किया गया दोनों आरोपियों का न्यायिक रिमांड स्वीकृत करा कर जेल भेजा गया है। थाना पखांजूर की कार्यवाही।

Related Articles

Back to top button