बैमौसम बारिश होने के चलते किसानों को रबी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- जिले भर में बैमौसम बारिश होने के चलते किसानों को रबी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसे लेकर कृषक चिंतित हैं। रविवार की रात में हुई तेज ओलावृष्टि के बेमौसम बारिश ने किसानों की खेतों में खड़ी रबी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। रबी फसल की खड़ी एवं लुआई कर कोठार में रखी गई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पानी बढ़ने से बीज के लायक भी नहीं रहने से उनके सामने बीज की भी संकट खड़ी हो गई है।
ज्ञात हो मुुंगेली जिले में सर्वाधिक खेती किसान करने वाले लोग रहते हैं। यहां के कृषक बारिश के दिनों में धान तो बाकी दिनों में रबी फसल लेते हैं। अभी तक मौसम साफ रहने से कुछ किसानों ने मसरा की फसल को लुआई कर लिया था, फसल खेत में ही थी कि रविवार की रात अचानक मौसम ने करवट ली और देखते हुए ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश हुई। तेज बारिश से खेतों में तिवरा और अन्य फसल जमीन में सो गई इसके पौधे गलने के स्थिति में आ गए। यही नहीं क्षेत्र में बारिश के साथ ओला वृष्टि होने से खेत में फसल बर्बाद होने से परेशान किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। इसमें उन्होंने बताया कि बारिश से सबसे अधिक चना, तिवरा, गेंहू, सरसों, मटरी, धनिया सहित रबी फसल को नुकसान पहुंची है। किसानों ने बताया कि इस बारिश से वे काफी नुकसान हुआ है उनकी परेशान बढ़ गई है। चना, तिवरा, मसूर, अरहर, सरसों पकने की स्थिति में थी तथा कुछ जगह फसल की लुआई में जुटे हुए थे। रात में हुई बारिश से बालियां झड़ने लगी है साथ ही बारिस के बाद तेज धूप पड़ने पर फसल तेजी से सूख जाएंगे कुल मिलकार फसल को भारी नुकसान हो गया है। तथा इसी प्रकार सब्जी खेती करने वाले किसान भी बेमौसम बारिश होने से सब्जी फसल को बचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया इसके कारण कीट का प्रकोप बढ़ जाएगा तथा नये फसल को बढ़ने में कई प्रकार की दिक्कत आएगी। बेमौसम बारिस से रबी फसल के साथ सब्जी खेती करने वाले पर पैदावार में गिरावट आएगी।
पौधे के बाढ़ कम हो जाएगा
भूमियापारा निवासी किसान कृपाराम डाहिरे ने बताया कि लगातार बेमौसम बारिश होने से रबी फसल में कीट के साथ – साथ पौधों के वृद्घि में कमी आ गई है। फसल में फल बहुत कम हो रहा है। किसानों पर बेमौसम बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है।
सब्जी को नुकसान
सब्जी खेती करने वाले देवगांव निवासी किसान हेमू पटेल ने बताया कि वर्षों से सब्जी की खेती करते हैं। लेकिन इस वर्ष बेमौसम हो रहे बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है। बारिश के साथ – साथ बदली छाए रहने से भी सब्जी खेती में कई प्रकार की बीमारियां होने लगती है। सब्जी की खेती में दवा का खर्च बहुत ज्यादा हो रहा है। वहीं अभी सब्जी का भाव काफी कम हो चुका है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117