ट्रांसपोर्टर भाईयों ने अपने ही ड्रायवर से की मारपीट और नही दिया नौ माह से तनख्वाह

बैटरी साफ करने के तरल पदार्थ छिड़कने का भी आरोप
भिलाई। ड्रायवरी का मेहनताना मांगने गए युवक के साथ ट्रांसपोर्टर भाईयों ने जमका मारपीट कर दी। प्रार्थी ने इस मामले की शिकायत भिलाई-3 थाने में करते हुए ट्रासपोर्टर भाईयों पर बैटरी सफाई करने में इस्तेमाल होने वाले तरल पदार्थ को छिड़कने से उसके व बीच बचाव के लिए आये साथियों के आंखों में जलन होने का भी आरोप लगाया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 324 व 34 के तहत अपराध कायम किया गया है।
पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज निवासी बबलू यादव (34 वर्ष) वहीं रहने वाले ट्रांसपोर्टर सुजीत कुमार शील का ट्रेलर सीजी 04 जेबी 7260 को पिछले दो साल से ड्रायवर के रूप में चला रहा था। बबलू यादव का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर पिछले 8-9 माह से ड्रायवरी का मेहनताना देने में आनाकानी कर रहा था। 5 सितंबर को दिन में 11 बजे वह मेहनताना मांगने गया। इस दौरान सुजीत कुमार शील और और उसके भाई गोपाल शील ने टायर, चैन और डीजल चोरी का आरोप लगाते हुए पैसा देने से इंकार किया। बबलू यादव ने मारपीट व गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। विवाद होता देख बबलू यादव के पहचान वाले रमेश यादव, विजय यादव, अनुप सिंग और सुनील यादव ने बीच बचाव का प्रयास किया। तभी सुजीत व गोपाल ने बैटरी सफाई करने वाला तरल पदार्थ उनके ऊपर छिड़क दिया।