Uncategorized

देवेन्द्र यादव को बधाई देने पहुंचे बडी संख्या में लोग

भिलाई। यदि किस्मत में राजयोग हो तो उनको आगे बढने से कोई नही रोक सकता। देवेन्द्र यादव के किस्मत में राजयोग है, उनके सितारे बुलंदी पर है, इसका जीता जागता उदाहरण है कि 25 वर्ष पूरा होते ही इतने कम उम्र में महापौर का टिकिट दिया गया और वे भारी मतों से जीत कर महापौर बने, उसके बाद भिलाई विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय को हराने कांग्रसे ने देवेन्द्र यादव को टिकिट दिया और युवाओं, महिलाओं, लीज की मांग करने वालों सहित मुस्लिमों का भरपूर प्यार वोट के रूप में मिला और वे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय को हराने में सफल हो गये। देवेन्द्र यादव की इस जीत के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज सुबह भी देवेन्द्र यादव को जीत पर बधाई देने भिलाई नगर निगम की प्रथम महापौर नीता लोधी, गिरीबाबू, उमेश तिवारी, सुमीत पवार, आदित्य सिंह, जय शर्मा, अमित जैन सहित आस पास क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देवेन्द्र यादव को फूल माला पहनाकर अपनी बधाई एवं शुभकमानांए दी। देवेन्द यादव ने कहा कि यह जीत मेरी नही आप सबकी है आम जनता की जीत है।

मुझे भरोसा था कि जीत मेरे पुत्र देवेन्द्र की ही होगी-पुष्पा देवी

महापौर एवं भिलाई विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक देवेन्द्र यादव की मां पुष्पा देवी यादव ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि देवेन्द्र बहुत ही अच्छा लडका है, दिल लगाकर लोगो की सेवा  करना चाहता है। वह काफी उपर जायेगा। मेरा दिल कह रहा था कि भले ही प्रेमप्रकाश पांडे वरिष्ठ नेता है लेकिन जीत देवेन्द्र की ही होगी चाह वह दो वोट से ही क्यों न हो ?  देवेन्द्र की मां हूं मेरा आशीर्वाद सदा उसके उपर है, देवेन्द्र निरंतर प्रगति करे, सदा सुखी रहे यही मेरी कामना है।

Related Articles

Back to top button