छत्तीसगढ़

बस्तर जिला योजना समिति के 8 पदों के चुनाव में, भाजपा ने भारी मतों से 7 पदों पर जीत दर्ज की…

राजा ध्रुव।जगदलपुर-बस्तर जिला योजना समिति के 8 पदों हेतु दिनाँक 05 सितंबर 2020 को कलेक्ट्रेट भवन में हुये चुनाव में भाजपा ने भारी मतों से 7 पदों पर जीत दर्ज की है।सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंकने के बावजूद बुरी तरह पराजित हुई औऱ उसे सिर्फ 1 पद पर ही संतोष करना पड़ा।जिला पंचायत से योजना समिति में जाने वाले 7 पदों(सदस्यों) के चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस के 2 प्रत्याशियों को सारे तिकड़म करने के बावजूद 15 मतों में से सिर्फ 3 और 4 मत ही प्राप्त कर भारी पराजय का सामना करना पड़ा।चुनाव में भाजपा के धरमु राम मंडावी,सरिता जितेंद्र पाणीग्राही,पदमा कश्यप,निर्देश दीवान,मालती मंडावी,रामवती भंडारी एवं सीता नाग ने भारी मतों से जीत दर्ज की।इस महत्वपूर्ण चुनाव में भाजपा की ओर से भाजपा प्रदेश मंत्री श्री किरण देव जी,पूर्व मंत्री श्री केदार कश्यप जी, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी,योगेंद्र पांडे जी एवं जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने चुनावी कमान संभाल रखी थी।भाजपा से वेदप्रकाश पांडे, राजेन्द्र बाजपेई,दीप्ति पांडेय ,रजनीश पाणीग्राही, नरसिंग राव,सुधीर शर्मा, राजपाल कसेर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे,भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने भाजपा समर्पित विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button