
कोंडागांव। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा व राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर जी की सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी (कोको) के द्वारा कोंडागांव युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद पर विशाल शर्मा को नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले विशाल युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे। इनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए इन्हें पुनः जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशाल की जिले के दोनों विधानसभा कोंडागॉव व केशकाल में युवाओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है विशाल के पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर युवाओं में काफी हर्ष है जिले के तीनों विधायक माननीय मोहन मरकाम, संतराम नेताम व चंदन कश्यप के साथ क्षेत्र के सभी वरिष्ठ युवा नेताओं ने बधाई दी है।
http://sabkasandesh.com/archives/75015
http://sabkasandesh.com/archives/74957
http://sabkasandesh.com/archives/74949
http://sabkasandesh.com/archives/75023
http://sabkasandesh.com/archives/74916