पहले ही दिन राजकुमार गुप्ता, राकेश ने किया नामांकन दाखिल
बसपा और आप प्रत्याशी सहित 12 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र
दुर्ग। लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के लिए गुरूवार को अधिसूचना जारी होने हो गया और आज नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले ही दिन दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने वाले छग स्वाभिमान मंच के राजकुमार गुप्ता एवं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव शामिल है।
इसी प्रकार पहले दिन 12 लोगाों अनुप कुमार पाण्डेय ;निर्दली, राजकुमार गुप्ता छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, आत्मा राम साहू, एसयूसीआई कम्युनिस्ट, राकेश यादव निर्दलीय, लोकेश कुमार मिश्रा, संगवारी मिंझरा पाटी, हरिशचंद्र साहू निर्दलीय, सुश्री गीतांजली बहुजन समाज पार्टी, दीपक कुमार चन्द्राकर बहुजन समाज पार्टी,अली हुसैन सिद्धिकी आम आदमी पार्टी, मालिक राम ठाकुर, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, अरूण कुमार जोशी निर्दलीय, एवं श्रीमती ट्रीसा डेविड इंडिया प्रजा बंधु पार्टी ने नामांकन पत्र क्रय किया है।