छत्तीसगढ़

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़

*शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़*

*शिकसा शिक्षक सम्मान 2020*

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर अकादमी के सभी शिक्षक साथियों को सम्मानित करने जा रहे हैं जो अकादमी के विधिवत सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं । हमारे अकादमी के सदस्य प्रतिभा के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है और हमें अपने शिक्षक साथियों को सम्मानित करते हुए गौरव महसूस कर रहे है ।इसी कड़ी में सम्मानित होने वालो की प्रथम सूची जारी किया जा रहा है

*शिकसा शिक्षक सम्मान 2020* * *मुंगेली जिला की सूची*

(01) डां. सत्यनारायण तिवारी शिक्षक शा.बा.पू.मा डिण्डौरी,लोरमी
(02),श्री संतोष सिंह राजपूत सहा.शि. ps सुकली, लोरमी
(03), दया राम साहू शिक्षक ms गोडखाम्ही
(04) दुर्गा तिवारी व्याख्याता गोडखाम्ही, लोरमी
(05) सुधारानी शर्मा सह.शि. सुरदा मुंगेली
(06),श्रीमती श्रद्धा तिवारी सहा.शि.धोधापारा लोरमी
(07)श्री जितेंद्र वैष्णव सहा.शि.घानाघाट लोरमी
(08),श्री मिल्लू राम यादव शैक्षिक समन्वयक फुलवारी लोरमी
(09), युगल किशोर राजपूत शिक्षक लालपुर कला ,लोरमी
(10) सुनीलशर्मा-व्याख्याता ghs ढोलगी, लोरमी
(11),अभिजीत तिवारी सहा.शि. रंहगी,लोरमी (12) लक्ष्मण प्रसाद साहू शिक्षक साल्हेघोरी लोरमी (13)श्री निलेश दुबे स.शिक्षक पथर्री लोरमी
(14),रामनाथ कुलमित्र स.शिक्षक पीथमपुर लोरमी
(15)श्री परमेश्वर देवागंन शिक्षक मुंगेली
(16)श्रीमती मिनाक्षी दुबे सहा.शि.मनोहरपुर, लोरमी
(17)श्रीमती सुषमा पाण्डेय शि. रंहगी, लोरमी
(18)श्रीमती छलदेवी नवरंग सहा.शि.नवापारा (भोन्दू)लोरमी
(19)श्रीमती अन्नपूर्णा परिहार -सहा.शि. लोरमी
(20),श्री रामभरोस सिंह ठाकुर शिक्षक तिलकपुर लोरमी
(21)श्री आनंद गुप्ता शिक्षक भारतपुर लोरमी
(22)श्रीमती सारिका गुप्ता सहा.शि. वैंकटनवागांव लोरमी
(23),श्री अरविंद पाण्डेय सहा. शि. लोरमी
(24),श्री रोहित साहू सहा.शि. परसवारा लोरमी

जिले से प्राप्त सूची के आधार पर अंतिम सूची जारी की गई है किसी प्रकार की गलती हो तो तुरंत सूचित कीजिये ताकि समय पर सुधार कर सके । सहयोग की अपेक्षा के साथ विनीत:- *डॉ.शिवनारायण देवांगन आस”* संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button