शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्षारोपण संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा किया गया
संवाददाता जीवन यादव
कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश)संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा
आज दि.05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर बैगा बाहुल्य गाँव नेवराटोला में तिहारी राम जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सोहन यादव जी की आथित्य में शासकीय प्राथमिक विद्यालय नेवराटोला के प्रांगण में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रकृति की गोद में स्थित गाँव नेवराटोला में पर्यावरण संरक्षण हेतु संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सोहन यादव एवं संघ के पदाधिकारियों के द्वारा करंज, आंवला, नीम के पौधे रोपित किये गये । एवं श्री यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है सतत् वृक्षारोपण होने से पर्यावरण संरक्षण एवं ओजोन परत की सुरक्षा एवं समस्त सजीव जगत के लिए संजीवनी है ।तत्पश्चात व्याख्याता श्री लक्ष्मण लाल वर्मा जी जिला संयोजक ने कहा कि वृक्षारोपण से मिट्टी का कटाव नहीं होता व पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यन्त उपयोगी है ।श्री सुरेश चंद्रवंशी जी संगठन मंत्री ने कहा कि हमेशा वृक्षारोपण करने से पृथ्वी का संतुलन बना रहता है एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री परमेश्वर सोयाम जी ने संबोधन करते हुए कहा कि बारिश से ही वर्षा एवं फसल उत्पादन के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है सहायक शिक्षक जिला प्रभारी श्री सगनू धुर्वे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि जल जमीन एवं प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्षारोपण का यह पतित कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सोहन यादव, जिला संयोजक श्री लक्ष्मण लाल वर्मा जी , श्री सुरेश चंद्रवंशी जी संगठन मंत्री , जिला मीडिया प्रभारी श्री परमेश्वर सोयाम ,जिला सहायक शिक्षक प्रभारी श्री सगनू धुर्वे जी, ग्रामीण श्री तिहारी राम जी एवं शिक्षक श्री नेम सिंह मेरावी जी उपस्थित थे ।