कुसमी-सोरला बाईपास चौक के पास वाहन अनियंत्रित होने से युवक पुलिया के नीचे नहर में जा गिरा, मौके पर ही मौत
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला:- बेरला समीपवर्ती स्थित कुसमी-सोरला बाईपास चौक में आज शनिवार की शाम एक बड़ी दर्दनाक दुर्घटना घटी।जिसने एक युवक की जान ले ली।पुलिस थाना बेरला से मिली जानकारी के मुताबिक घटना करीब शाम 4 बजे की है।जहाँ पर बेरला के ग्राम सन्डी(सलधा) का रहवासी 36 वर्षीय युवक कौशल साहू पिता कृपा साहू अकेले ही अपने दोपहिया वाहन से कुसमी-सोरला बाईपास से तेज रफ्तार से गुजर रहा था।इसी बीच बाईपास के चौक पास बने पुल में रफ्तार व वाहन की दिशा अनियंत्रित होने से वाहन सवार वाहन सहित पुलिया से नीचे नहर लाइनिंग में जा गिरा।जहाँ से जोरदार टक्कर के कारण युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।इस सम्बंध में थाना प्रभारी नासिर खान ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मिलने पर बेरला पुलिस स्टॉफ घटनास्थल पर पहुंची।जिसमे घटना की जानकारी लेकर मृतक शिनाख्त करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ब्लॉक मुख्यालय बेरला भेजा गया।बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भयानक थी,कि एक ही झटके में युवक की जान चली गयी वही दुपहिया बाइक के परखच्चे उड़ गए।
प्रशासन की लापरवाही से लगातार हादसे
गौरतलब हो कि करीब सालभर पूर्व इसी घटनास्थल पर एक बड़ी ट्रक तेज रफ्तार से आते हुए रेलिंग को तोड़कर सीधे नीचे जा गिरी थी।जिसमे चालक को काफी चोटे आयी थी।जिस पर शासन-प्रशासन ने वापास व्यवस्थित घेरेबंदी पर ज़रा भी ध्यान नही दिया।जिसके चलते एक युवक को अपनी जान देकर कीमत चुकाना पड़ा।माना जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी।वही पीडब्ल्यूडी द्वारा बने इस बाईपास को नहर लाइनिंग के पास पुल को गैर जरूर रूप में घुमावदार बनाया गया है।जिसके चलते दुर्घटना की सम्भावना अक्सर उक्त स्थल पर बनी ही रहती है।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651