छत्तीसगढ़

झूठी कहानी रचकर कर्मचारी व चालक 58 हजार का धोखा अपराध दर्ज

झूठी कहानी रचकर कर्मचारी व चालक 58 हजार का धोखा अपराध दर्ज
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
जांजगीर। सामान लेने रायपुर जाने के लिए निकले एक फर्म व छोटा हाथी चालकके कर्मचारी ने खरीदी के लिए दी गई राशि 58 हजार रुपए का गबन कर लिया और अपने मालिक को लूट होने की झूठी जानकारी दी पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर कर्मचारी व चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार बिलासपुर निवासी दीपक पिता श्रीधर डीके ट्रेडर्स का संचालन करता है वह 26 अगस्त को सुबह लगभग 8 बजे अपने कर्मचारी संजय वाधवानी को 58 हजार रुपए देकर अपने छोटा हाथी वहां वहां को अपने ड्राइवर बोला साहब के साथ सामान लेने रायपुर भेजा मगर वह दोनों रायपुर नहीं पहुंचे ट्रेडर्स संचालक द्वारा अपने कर्मचारियों से संपर्क किए जाने पर उन्होंने मूलमुला के पास उससे मारपीट कर रकम लेकर भागने की जानकारी दी इससे भयभीत होकर दीपक आनन फानन मौके पर पहुंचा इसी दौरान उसका छोटा हाथी नरियारा नहर पुल के पास लावारिस हालत में मिला ऐसे में व्यापारी ने इसकी सूचना थाने में दी

Related Articles

Back to top button