8 दिन के नवजात को थैले में छोड़ कर चली गई निर्मोही मां

8 दिन के नवजात को थैले में छोड़ कर चली गई निर्मोही मां
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
मालखरौदा थैले में भरकर निर्मोही मां अपने 8 दिन के नवजात बच्चे को पोता भाठा मार्ग में संचालित चरोदी स्कूल के पास छोड़ कर चली गई जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सुरक्षित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया यहां इलाज जारी है।
मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता से भाटा जाने वाले मार्ग में चरोदी के स्कूल के सामने अहाता के बाहर सड़क की ओर एक बच्चे की आवाज ग्रामीणों ने सुनी यहां बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीण स्कूल के अहाता के पास पहुंचे इस दौरान एक थैला मिला ग्रामीणों ने जब थैला देखा तो उसमें एक नवजात कपड़े में लिपटा मिला इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणआे की भीड़ लग गई और उन्हें इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस व महिला बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नवजात का सुरक्षित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरोदा पहुंचाया गया