खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में राजभाषा पखवाड़े का हुआ आगाज

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा माह का शुभारंभ शुक्रवार 04 सितंबर को कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस उदघाटन समारोह सह काव्य पाठ के मु य अतिथि कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासनसुरेश कुमार दुबे थे एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी,एवं अध्यक्षता, महाप्रबंधक संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क  जेकब कुरियन ने की तथा इस कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) एवं राजभाषा प्रभारी श्री सौमिक डे की।

कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन एवं राजभाषा प्रभारी सौमिक डे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सितंबर माह को राजभाषा पखवाड़ा  के रूप में मनाने के लिए संयंत्र स्तरीय विभिन्न  प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने बताया कि 08 सितंबर, 2020 को तात्कालिक निबंध लेखन प्रतियोगिता के रूप में प्रथम प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, जिसके पश्चात 10 सितंबर को काव्य लेखन, 16 सितंबर 2020 को संयंत्र के महिला कार्मिकों हेतु चित्र देखो-कहानी लिखो एवं 18 सितंबर को क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सभी प्रतियोगिताओं में प्रविष्टियाँ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जायेगी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जेकब कुरियन ने कहा कि आप सभी जानते ही हैं कि प्रतिवर्ष सितंबर माह में संयंत्र प्रबंधन द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। किंतु इस वर्ष परिस्थितियां कुछ अलग व विपरीत भी हैं इसलिए हमने इन प्रतियोगिताओं का तरीका  बदला है किंतु मुझे पूरा विश्वास है कि इससे इनमें भाग लेने वाले हमारे संयंत्र  के हिंदी प्रेमी कार्मिकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी, क्योंकि यूनिकोड एवं गूगल वायस टाइपिंग जैसे टूल्स के माध्यम से अब आप बहुत ही आसानी और सरलता से अपनी विचारों को देवनागरी लिपि में प्रकट कर सकते हैं और यही इस राजभाषा पखवाड़े का उद्देश्य भी है। हम बिना किसी झिझक के, बिना किसी परेशानी के हिंदी के प्रचार-प्रसार में जितना सहयोग कर सकते हैं, करें।

उद्घाटन समारोह में संयंत्र के कार्मिक क िकिशोर तिवारी,आलोक शर्मा एवं  हेमंत जगम द्वारा स्वरचित कविताओं का पाठ कर सभागार एवं विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की वाह-वाही लुटी। कवियों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेकब कुरियन द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में आभार-प्रदर्शन कर इस उद्घाटन समारोह का समापन किया गया, जिसमें राजभाषा विभागीय टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button