Uncategorized

Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी के भतीजे पहुंचे महाकुंभ, दोस्तों संग गाया कबीर भजन, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Maha Kumbh 2025/ Image Credit : IBC24

प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ पहुंचे। सचिन मोदी ने महाकुंभ में दोस्तों संग कबीर के भजन गाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सचिन मोदी सामान्य परिवार की तरह महाकुंभ में शामिल हुए। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन मोदी अपने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट दोस्तों के साथ महाकुंभ के माहौल में पूरी तरह रमे हुए हैं। प्रधानमंत्री के परिवार से संबंध होने के बावजूद सचिन मोदी महाकुंभ में एक सामान्य श्रद्धालु की तरह शामिल हुए। उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं। महाकुंभ में सचिन मोदी और उनके मित्रों का यह भक्ति से भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें : Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah शो के गुरुचरण सिंह की हालत देख आंख से टपक पड़ेंगे आंसू, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बड़ी संख्या में महाकुंभ पहुंच रहे गुजरात के श्रद्धालु

Maha Kumbh 2025: गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस बार महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इन्हीं में शामिल सचिन मोदी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्रयागराज में डेरा जमाया। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं. सचिन मोदी ‘श्रीराम सखा मंडल’ नाम के ग्रुप के सदस्य हैं।

सचिन मोदी ने अपने साथियों के साथ कबीर के भजनों का आनंद लिया। यह समूह हर शनिवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में विभिन्न जगहों पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करता है। इस ग्रुप में डॉक्टर, इंजीनियर और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशों के लोग शामिल हैं. श्रीराम सखा मंडल से सैकड़ों युवा जुड़े हैं।

Related Articles

Back to top button