दस साल पुरानी मांग पूरी कर भूपेश सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के मुंह पर दिया करारा तमाचा

फीस विनियामक समिति के गठन पर दुर्ग भिलाई पालक संघ ने सीएम का जताया आभार
दुर्ग। दुर्ग-भिलाई पालक संघ अध्यक्ष नासिर खोखर ने अप्रैल 2011 में तात्कालिक मुख्यमंत्री रमन सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री बृज मोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा सचिव से पालकों के लगातार शोषण व स्कूलों की मनमानी के रोकने प्रदेश में स्कूल शिक्षा नियामक बनाने की मांग की थी
जिसे तात्कालिक सरकार ने अन्य राज्यो से पत्राचार कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था । यहां तक कि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा थी की निजी स्कूल हमारे नियंत्रण में नहीं है। दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व मानव संसाधन मंत्री को भी सीबीएसई स्कूलों कि फीस तय करने ग्रेडिंग करने ज्ञापन दिया गया था जिस पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को नियामक आयोग गठन व सीबीएसई स्कूलों की ग्रेडिंग करने का आदेश दिया लेकिन राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों की ग्रेडिंग के आदेश में तब्दील कर निजी स्कूलों को संरक्षण देने का काम किया।
इस मांग के लिए डीईओ कार्यालय में तालाबंदी सन 2011 में किया गया था तालाबंदी
नियाम आयोग के गठन की मांग को लेकर दुर्ग-भिलाई पालक संघ द्वारा सन 2011 से लगातार मांग करती और इसके लिए उग्र प्रदर्शन करती आ रही है। पालक संघ के अध्यक्ष नासिर खोखर द्वारा मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव को लगातार शिकायत ज्ञापन के कारण ही 2012 में स्कूलों की जांच की गई जिसमे अन्य मदो की फीस को केपीटेशन फीस मानकर तात्कालिक दुर्ग कलेक्टर रीना कंगाले ने 2 निजी स्कूलों पर वसूली गई फीस का 10 गुना जुर्माना 123 करोड़ का जुर्माना लगाया था जिसके तुरंत बाद बीजेपी सरकार व शिक्षा मंत्री द्वारा कलेक्टर व डीईओ को अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया था।
फीस विनायक समिति का गठन पूर्व भाजपा सरकार के मुंह में तमाचा
दुर्ग-भिलाई पालक संघ के अध्यक्ष नासिर खोखर ने कहा कि छत्तीसगढ की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने फीस नियायम समिति का गठन कर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और उनके शिक्षा मंत्रियों के मुंह पर करारा तमाचा है क्योंकि इन्होंने इसका गठन नही कर 10 साल तक पालकों के शोषण व उत्पीडऩ की अनदेखी की और बढ़ावा दिया। पालकों की पीढा को समझते हुए कांग्रेस ने समस्या को गंभरतापूर्वक लिया और अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल किया और प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 साल में ही वादा पूरा का फीस नियामक समिति बनाकर पालकों को बहुत बड़ी राहत दी है ।
इसके लिए दुर्ग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, समिति के सदस्य गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का आभार व्यक्त करते हुए इस ऐतिहसिक निर्णय का स्वागत दुर्ग भिलाई पालक संघ अध्यक्ष नासिर खोखर, अनिल जायसवाल, शेष नारायण शर्मा, रविशंकर सिंह, ज्योति शर्मा,दिलीप बाकलीवाल, सुमित घोस, काजी मोहम्मद, रत्ना नारमदेव, इनाम खान, प्रशांत जोशी, संजय वैश्णव, रामकली यादव , फिरोज खान, दिनेश लारोकर, सुरेश शर्मा, भाऊ जामुलकार, अजीत पाल शिवचरण शर्मा, सहित अन्य पालकों ने सरकार का आभार व्यक्त किया ।