संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने ब्लास्ट फर्नेस-5 को किया ब्लोइंग-इन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस पांच को आज शुक्रवार 04 सितम्बर को प्रात: 11.45 बजे सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने ब्लोइंग-इन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक वक्र्स राजीव सहगल एवं कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँए के भट्टा विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एस आर सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक मेकेनिकल एस के कटारिया, मुख्य महाप्रबंधक कोक ओवंस एवं सीसीडी जी ए राव, मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेसेस तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक आई एंड ए असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक रिफ्रेक्टरी एम के राणा एवं मुख्य महाप्रबंधक एसपी-2 बी पलाई, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ब्लास्ट फर्नेस का तकनीकी इतिहास
ब्लास्ट फर्नेस-5 को 27 नवम्बर, 1966 को प्रारंभ किया गया था। इसका उपयोगी आयतन 1719 क्यूबिक मीटर तथा प्रचालनिक आयतन 1491 क्यूबिक मीटर है। इसमें 18 ट्यूअर्स लगे हुए हैं। साथ ही इसमें सिंगल बेलो ट्यूअर स्टॉक असेम्बली, ओपन टाइप कूलिंग सिस्टम, स्किप होइस्ट सिस्टम तथा हाइड्रोलिक ड्रिल मशीन व मडगन आदि लगे हुए हैं। इस फर्नेस में 2 टेप होल्स के साथ ही सिंगल कास्ट हाउस ओर स्लैग डिस्पोजल फैसिलिटी की सुविधा प्रदान की गई है।
कैपिटल रिपेयर में संपादित कार्य
विदित हो कि ब्लास्ट फर्नेस-5 को 2 फरवरी, 2019 से कैपिटल रिपेयर में लिया गया था। ब्लास्ट फर्नेस-5 के प्रथम हॉट ब्लास्ट स्टोव की हीटिंग प्रक्रिया 7 अगस्त, 2020 को प्रारंभ की गई थी। इस कैपिटल रिपेयर के दौरान फर्नेस की रिफ्रेक्टरी लाइनिंग के साथ-साथ कार्बन ब्लॉक्स को बदला गया, फर्नेस के स्टेक एरिया में शेल चेंज किया गया, हर्थ क्षेत्र तक फर्नेस कूलर्स बदले गए। इसी दौरान फर्नेस कूलिंग तथा यूटिलिटी पाइप लाइन, सभी ट्यूअर्स, स्टॉक असेम्बली सिस्टम, फर्नेस डोम लाइनर्स को भी बदला गया। इसके अतिरिक्त मेन स्किप ट्रैक की रिविजनिंग की गई। ब्लास्ट फर्नेस-5 में कुल चार स्टोव लगे हैं। ब्लास्ट फर्नेस-5 का कैपिटल रिपेयर कार्य पूर्ण होने के बाद, अन्य स्टोवों को भी एक-एक करके गर्म किया गया। स्टोव हीटिंग शेड्यूूल पूरा होने के बाद, 2 सितम्बर, 2020 को संध्या 4.00 बजे फर्नेस में रॉ-मटेरियल डाला गया। आज ब्लास्ट फर्नेस-5 को ब्लोइंग-इन किया गया। वर्तमान में, भिलाई इस्पात संयंत्र, हॉट मेटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस-8, ब्लास्ट फर्नेस-7 और ब्लास्ट फर्नेस-1 का संचालन कर रहा है।
ब्लास्ट फर्नेस-5 की उत्पादन क्षमता
ब्लास्ट फर्नेस-5 में प्रति दिन लगभग 2500 टन हॉट मेटल का उत्पादन करने की क्षमता है, अर्थात् यह फर्नेस प्रतिवर्ष 0.875 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन की क्षमता रखता है।
ब्लास्ट फर्नेस-5 के प्रारंभ होने से, संयंत्र को हॉट मेटल के उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होगी और इसके प्रचालन से वर्तमान में अन्य भट्टियों के रखरखाव की गतिविधियों को भी बखूबी अंजाम दिया जा सकेगा।