एक सप्ताह में नही हुआ एक भी जियोटैगिंग,

निगम ने जारी किया कारण नोटिस, कहा
अन्यथा की जायेगी ब्लैक लिस्टेट करने की कार्यवाही
दुर्ग ! निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास योजना के बी0एल0सी0 घटक अंतर्गत शासन द्वारा नियुक्त डी0डी0एफ, तथा निगम द्वारा नियुक्त कन्सलटेंट कांसलीवाल, और नमन भट्ट को नॉट स्टारटेड का एक भी जियोटैगिंग नहीं किये जाने के कारण तीनों को इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तथा पत्र प्राप्ति के एक दिवस के भीतर जवाब नहीं देने तथा कार्य को समय सीमा में पूर्ण न की स्थिति मेंं दण्डात्मक कार्यवाही प्रेषित की जाएगी तथा आपको इस लापरवाही के लिए ब्लैक लिस्टेट करने हेतु शासन को पत्राचार किया जावेगा।
इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास योजना सबके लिए आवास यसोजना के बी0एल0सी0 घटक अंतर्गत शासन द्वारा तीनों कंन्सलटेंट को बार-बार सूचना देने के बावजूद कार्य के प्रति लापरवपही बरती जा रही है। इस संबंध में सूडा में समीक्षा बैठक के दौरान विशेष सचिव महोदय द्वारा कार्य की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई गई थी इसके उपरान्त समय-समय पर मेरे द्वारा समीक्षा बैठक और वाउट्सएप के माध्यम से कई बार आपको काम के प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस हेतु पत्राचार के द्वारा भी सभी के लिए टारगेट निर्धारित किया गया। जिसके बावजूद पिछले 7 दिवस में नॉटस्टारटेड का एक भी जियेटैगिंग नहीं किया गया। जो कि कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही दर्शाती है। जिसके कारण शासन से अधिकृत डी0डी0एफ तथा निगम द्वारा नियुक्त कंन्सलटेंट नमन भट्ट एसोसिएट, कांसलीवाल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ज्ञात हो कि बी0एल0सी घटक अंतर्गत 100 प्रतिशत नॉट स्टारटेड जियोटैगिंग 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है। इसके अलावा बी0एल0सी घटक अंतर्गत रुफ लेवल के कार्य को 15 अप्रैल 2019 तक, लिन्टेन लेवल के कार्य को 31 अप्रैल 2019 तक, और फाउण्डेशन लेवल के कार्य को 31 मई 2019 तक पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होनें बताया इस संबंध में प्रोजेक्टर मैनेजर प्र0म0आवास योजना सूडा रायपुर, नोडल अधिकारी प्र0मा0आ0योजना दुर्ग, सभी संबंध्णित इंजीनियर प्र0मा0आ0योजना दुर्ग, तथा आर्किटेक्ट/पी0एम0सी0 दुर्ग को सूचित किया गया है।