एटीएम के केयर टेकरों का नही मिला दो माह से वेतन
उनके घर की स्थिति हुई खराब-एच एस मिश्रा
भिलाई। छत्तीसगढ़ सिक्योरिटी गार्ड केयरटेकर कर्मचारी यूनियन के महासचिव एच.एस मिश्रा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत ठेकेदार द्वारा जो पूरे छत्तीसगढ़ में एटीएम मशीनों में केयरटेकर काम करते हैं, जिनका पेमेंट जुलाई-अगस्त 2 माह का बाकी है, इस महामारी के समय में केयरटेकरों को दो-दो तीन-तीन माह पेमेंट नहीं होने से उनके घर की स्थिति खराब हो गई है। परिवार का पालन पोषण बड़ा मुश्किल हो गया है।
इस संबंध में जब मिश्रा ने सीआईएसएस (सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन सिक्योरिटी सर्विसेज) के कर्मचारी से बात किया कि भुगतान में क्यों विलंब हो गया तो उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी आज-कल करके बिल ही साइन नहीं कर रहे, यह दो-तीन माह से हो रहा है इसके पहले समय पर भुगतान होता था एजेंसी द्वारा श्रम कानून का पालन नहीं किया जाता है। जैसे वेतन पर्ची, आई कार्ड, अटेंडेंस कार्ड, एंप्लॉयमेंट कार्ड, लीव कार्ड इत्यादि कुछ भी नही दिये जा रहे हैं और सुरक्षा के उपकरण भी नहीं दिये जा रहे हैं। महीने में 30 और 31 दिन काम लिए जाते हैं जिसका कोई ओवर टाइम भी नहीं मिलता है।
एचएस मिश्रा ने कहा कि 2 माह का वेतन तत्काल भुगतान किया जाए। नियम कानून का पालन किया जाए। मिश्रा ने आगे बताया कि, मुख्य नियोक्ता के नाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को समय पर बिल साइन करके केयरटेकरों की भुगतान कराने की व्यवस्था करानी चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। मिश्रा ने यह भी बताया कि 3 साल पूर्व केयरटेकर मशीनों पर पूरे छत्तीसगढ़ में तीन शिफ्ट में केयरटेकर काम करते थे, लेकिन आजकल बहुत सारे केयरटेकरों को काम से निकाल दिया गया है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कमी आ गई है, जिसके चलते कई बार मशीनों में तोडफ़ोड़ और चोरी हुई है, और मशीनों से पैसा भी निकाला गया है। इसको देखते हुए सभी एटीएम मशीनों में तीन शिफ्ट में केयरटेकरों को भर्ती किया जाए, जिससे कि मशीनों की रखरखाव और सुरक्षा सुचार रूप से चले और निकाले गए केयरटेकरों को पुन: काम पर वापस लिया जाए, जिससे उनकी रोजी-रोटी भी चलती रहे।