जनपद पंचायत शक्ति के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरवे पंचायत में 3 लाख की गड़बड़ी
जनपद पंचायत शक्ति के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरवे पंचायत में 3 लाख की गड़बड़ी
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
शक्ति जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे के सरपंच सचिव के द्वारा 14 वें वित्त आयोग की राशि में लाखों रुपयों की शिकायत हुई है सचिव संतोष चौहान के द्वारा गौठान समतलीकरण बोर खनन एवं पम्प शमशिरबल पंप के नाम पर राशि आहरण की गई थी परंतु सचिव सरपंच की मिलीभगत से 14 वे वित्त में बिना कार्य कराए राशि आहरण करने का मामला सामने आने पर इसकी जांच जिला पंचायत सीईओ लेकर आने का आदेश एसडीएम को दिया था इसकी जांच चल रही है जांच में सहयोग नहीं करने पर सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित भी किया है। एसडीएम ने स्वयं मौके पर जाकर जांच किया साथ ही जांच टीम गठित कर ग्राम पंचायत जरवे में 14 वे आयोग के तहत कराए गए कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें 3 लाख 45 हजार 322 रुपए का फर्जी आहरण सामने आया जांच टीम के द्वारा अपने प्रतिवेदन में बताया गया है कि 4 बोर खनन सबमर्सिबल पंप के साथ स्वीकृत राशि 4 लाख रुपए की राशि आहरण किया गया है परंतु दो बोर में सबमर्सिबल पंपसेट नहीं लगा है वही गौठान में समतलीकरण के नाम पर 3 लाख रुपए राशि आहरण किया गया परंतु 25 हजार रुपए का कार्य हुआ है शेष राशि का काम नहीं हुआ है टीम ने अपने अंतिम प्रतिवेदन में 3 लाख 45 हजार 322 रुपए का फर्जी आहरण करने का उल्लेख किया है जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने द्वारा सचिव संतोष चौहान को जांच प्रतिवेदन के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया सचिव संतोष चौहान के द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया परंतु जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा 27 अगस्त को सचिव संघ के अध्यक्ष संतोष चौहान ग्राम पंचायत जरवेस जार्वे सचिव को निलंबित किया गया है अनियमितता के अलावा जांच टीम ने गठान के पैरा एवं रेसिंग कार के नाम पर की गई अनियमितता की जांच नहीं की है।