Face To Face MP: लॉ एंड ऑर्डर को चैलेंज.. क्राइम आउट ऑफ रेंज! मुख्यमंत्री के कड़े तेवर के बाद भी क्यों बेखौफ हैं अपराधी?

MP Law and Order: भोपाल। आज अशोक नगर और ग्वालियर से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने ये बता दिया कि माफिया और बदमाशों को प्रशासन का खौफ कितना है। अशोकनगर में एक युवती को दिन दहाड़े किडनैप करने की कोशिश की गई और युवकी के भाई और पिता से मारपीट की गई। तो ग्वालियर में तहसीलदार पर रेत माफिया ने हमला कर दिया।
Read more: शनिदेव की कृपा से इन राशियों की होगी बरकत, हर क्षेत्र में मिलेगी और होगी बंपर कमाई
अचानक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल पुलिस मुख्यालय पहुंचे और आला अफसरों के साथ बैठक की। कानून व्यवस्था का जायजा लिया और ये मैसेज देने की कोशिश रही कि शांति के टापू एमपी में किसी को अशांति फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस को बधाई भी दी।
एक तरफ कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री बैठक ले रहे थे और दूसरी तरफ अशोक नगर और ग्वालियर से कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई जिसने लॉ एंड ऑर्डर पर ही सवाल उठा दिए। अशोकनगर में घर में घुसकर दिन दहाड़े एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई। युवती के पिता और भाई से मारपीट की गई। तो ग्वालियर में रेत माफिया ने तहसीलदार पर हमला कर दिया और पत्थरों से हमला किया गया।
MP Law and Order: जिसके बाद कांग्रेस को बैठे बिठाए प्रशासन पर सवाल उठाने का मौका मिल गया और कांग्रेस कह रही है कि माफिया और बदमाशों को सरकार का सरंक्षण है। जबकि बीजेपी ने पलटवार करेत हुए कहा कि अशोकनगर मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक तरफ मुख्यमंत्री एमपी में कानून व्यवस्था का राज होने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस अशोकनगर और ग्वालियर में हुई घटनाओं को उठाकर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बताने में जुटे हैं।