छत्तीसगढ़

बाढ़पीड़ितों से विधायक आशीष छाबड़ा ने फोन पर की बात कुशलक्षेम पूछा

*बाढ़पीड़ितों से विधायक आशीष छाबड़ा ने फोन पर की बात कुशलक्षेम पूछा

बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी के कोरोना कोविड 19 संक्रमित होने के बाद उन्होंने बाढ़ से हुई छती का जायजा लेने अपने निज सचिव भोजेन्द्र निर्मकलर को ग्राम पटवारियों तथा जनपद सदस्य सिद्धिक खान एवं जनपद सदस्य महेन्द्र डेहरे तथा ग्राम सरपंचों के साथ ग्राम खम्हरिया(आर),मझिटोला,पेंड्री,कुरूद तथा किरितपुर व माझिटोला भेजा जहां विधायक निज सचिव ने ग्रामीणों से बाढ़ में हुई छती के बारे में पूछताछ कर ग्रामीणजनों की बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी से मोबाईल फोन के माध्यम से बात कराया फोन पर ग्रामीणों ने अपनी व्यथा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी को सुनाया विधायक जी ने बाढ़पीड़ित ग्रामीणों को ढांढस बंधाया की वे हर हाल में उनके साथ खड़े है,कुछ ही दिनों में वे स्वस्थ होकर उनके बीच उपस्थित होंगे साथ ही विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने फोन के माध्यम से ग्रामीण जनक राम माझी जो कि माझिटोला निवासी है जिनका बाढ़ से नाव एव मछली पकड़ने की जाली बह गई तो उन्हें विधायक जनसंपर्क निधि से 10 हजार रुपये दिये जाने का आश्वाशन दिया है,विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने फोन पर किरितपुर,माझिटोला निवासी पवन माझी को भी 10 हजार रुपये विधायक जनसंपर्क निधि से देने की घोषणा की विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी से मोबाईल फोन पर बात करके तथा विधायक जी द्वारा ढाढ़स बधाये जाने पर ग्रामीणों में संतोष व्याप्त हुआ विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने प्रशासनिक अधिकारियों से सहायता पहुचाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया इस दौरान रामखिलावन साहू,दरबारी राम साहू सदस्य जनपद पँचायत बेरला,जयराम निषाद,गणेश साहू,ढालसिंह,यादव,जीवन साहू सरपँच किरितपुर,महेन्द्र साहू सरपँच खम्हरिया,मनोज साहू सरपंच कुरूद,
रामजी माझी,शंकर माझी,बिसाहू साहू,मोहनलाल उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button