सतनामी समाज संभागीय मुख्यालय में मंत्री गुरूरूद्र कुमार ने किया ‘जोड़ा जैतखाम‘ का लोकार्पण
कोंडागांव। दिनांक 31.08.2020 को मुख्यालय कोण्डागांव के अम्बेडकर वार्ड में नवनिर्मित जोडा़ जैतखाम का लोकार्पण गुरूरूद्र कुमार मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि उक्त जोड़ा जैतखाम का निर्माण स्थानीय सतनामी समाज के सहयोग से निर्मित किया गया है। इसी प्रकार ऐसे ही जोड़ा जैतखाम गिरौदपुरी, भण्डारपुरी, खण्डवापुरी में भी स्थापित हैं। इस दौरान मंत्री सौगवां सतनामी समाज स्थापना एवं गुरूद्वारा धर्मसभा संसद सम्मेलन, आरती पूजा विधि विधान में भी शरीक हुए।
ज्ञात हो कि ममतामई करुणा माता जी की स्मृति दिवस पर रायपुर से कोंडागांव तक दो दिवसीय संत रावटी कार्यक्रम एवं जोड़ा जैतखाम लोकार्पण कार्यक्रम सुनिश्चित था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अखिल भारतीय सतनामी समाज का संभागीय मुख्यालय महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव में संत समाज के द्वारा पारंपरिक रूप से पुष्प वर्षा, दूध से चरण धूलि, पंथी नृत्य के साथ सर्व प्रथम संगमरमर से बने जैतखाम की पूजा अर्चना कर बस्तर धरा पर सतनामीयों के गौरवशाली इतिहास तथा राजमहंत स्वर्गीय सी एल मार्कण्डेय जी के आदमकद प्रतिमा के दर्शनोपरांत सी एल मार्कण्डेय जी के सामाजिक इतिहास से भी अवगत कराया गया। इसके पश्चात नारायणपुर तिराहे से बाइक रैली के रूप में अंबेडकर वार्ड में नवीन जोड़ा जैतखाम का लोकार्पण कर चौपाटी मैदान में बाबा जी के द्वारा संत समाज के नाम उद्बोधन प्रेषित हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से सतनामी समाज कोंडागांव एवं जिला बस्तर के संरक्षक आसाराम मारकंडे उदय लाल मारकंडे जी केंद्र प्रचार मंत्री, जगदलपुर से गंगू कुर्रे संरक्षक, शोभाराम मारकंडे संरक्षक एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला सचिव जयकिशन मारकंडे, जिला कोषाध्यक्ष नारायण बंजारे, सलाहकार गजेंद्र कुर्रे, ग्राम कुसमा से भुवनलाल मारकंडे अध्यक्ष, बालमुकुंदी बंजारे, नगर अध्यक्ष सानू मारकंडे, उपाध्यक्ष मुकेश मारकंडे, सचिव एलएन सोनवानी, राजेश मारकंडे कोषाध्यक्ष पम्पा, प्रभुलाल वरिष्ठ कार्यकर्ता, सिंधु, हेमराज बघेल सलाहकार, बाला राम बंजारे, नरेंद्र मारकंडे, राजेंद्र बांधे, दीपक बांधे, शम्भू लाल मारकंडे भंडारी ,नरेश, मारकंडे , विशाल, दुर्गेश, छोटू, राजा, बदल, रवि, पंथी पार्टी कोंडागांव के समस्त कलाकार एवं युवा कार्यकर्ता महिला पुरुष बच्चे प्रमुख रूप से शामिल हुए।
http://sabkasandesh.com/archives/74003
http://sabkasandesh.com/archives/74424
http://sabkasandesh.com/archives/74428
http://sabkasandesh.com/archives/74422