खास खबरछत्तीसगढ़

Kondagaon: JEE/NEET परीक्षार्थियों के निःषुल्क परिवहन हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी 

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन कोण्डागांव के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आईआईटी, जेईई एवं नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर जेईई मेन्स की परीक्षा 01 सितम्बर से 06 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के अलावा भिलाई तथा बिलासपुर शहर में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश में बस की सेवाऐं बंद है, जिसे ध्यान में रखते हुए कोण्डागांव जिले के विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बस की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, इसके लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पाण्डे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के ऐसे विद्यार्थी जो जेईई और नीट की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं परन्तु उनके पास परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं है, ऐसे परीक्षार्थी जिला शिक्षा अधिकारी के मोबाईल नंबर 9340288044 तथा सहायक नोडल अधिकारी को मोबाईल नंबर 9424291790 पर वाहन सुविधा हेतु वाॅट्सएप अथवा काॅल द्वारा अपना पंजीयन करवा सकते हैं। वाहन की निःशुल्क सुविधा के इच्छुक परीक्षार्थियों को उपरोक्त हेल्पलाईन नंबर पर अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केन्द्र का नाम एवं शहर, अपना मोबाईल नंबर, परीक्षा की तिथि एवं समय इत्यादि आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से देना होगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र की छायाप्रति भी साथ लानी होगी।

http://sabkasandesh.com/archives/74424

http://sabkasandesh.com/archives/74422

http://sabkasandesh.com/archives/74428

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button